Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Abasiq Atacieq
गतिविभ्रमी गमन-अक्षमता
एक प्रकार की गमन-अक्षमता, जिसमें गति की अनिश्चितता एवं विचित्रता हो।
Abasiq Enoreie
लास्यज गमन-अक्षमता
एक विशिष्ट प्रकार की गमन अक्षमता जिसमें उद्देश्य-हीन कम्प उपस्थित हो।
Abasiq Paralytice
सक्थि-घातज गमन-अक्षमता
सक्थि की मांसपेशीयों के प्रचलन की अक्षमता के कारण गमन अक्षमता।
Abasiq Spastice
संस्तम्भी गमन-अक्षमता
एक विशिष्ट प्रकार की गमन-अक्षमता, जिसमें जब रोगी खड़े होने/ चलने का प्रयास करता है तब उसकी टाँगों की मांसपेशीयों में स्तम्भयुक्त आंकुचन होता है।
Abasiq Trembling
गमन चलन अक्षमता
पादकम्प के कारण चलने की अक्षमता या असमर्थता।
Abdominal Appenage
उदरीय उपांग पुच्छ
उदर से निकलने वाला उपांग या उसी के समान संरचना।
Abdominal Ganglion
उदरीय गण्डिका
आहारनाल और दीर्घ अधर पेशीयों के बीच स्थित छोटा अण्डाकार तंत्रिका केन्द्र जो सामान्य रूप से प्रत्येक उदरीयखण्ड में होता है। कभी-कभी ये गण्डिकाएं संयुक्त होकर उदर के पश्च खंडों में तंत्रिकाओं की आपूर्ति कर देती हैं।
Abdom Inohysterectomy
उदर गर्भाशय छेदन परीक्षणार्थ
साधारणतः प्रौढ़ महिलाओं के लिए किये जाने वाली शल्य क्रिया जिसमें गर्भाशय को उदर गुहा के निचले हिस्से में भेदन द्वारा निकाल दिया जाता है। उदा. प्रोलैप्स (prolapse) या गर्भाशय में अर्बुद (uterine tumor) होने पर।
Abdominohysterotomy
उदर गर्माशय भेदन
गर्भाशय में एक छोटा चीरा लगाने की प्रक्रिया। इस प्रक्रिया द्वारा प्रथम तिमाही (First trimester) के बाद उस परिस्थिति में गर्भपात किया जाता है जिसमें नमक घोल का इन्जेक्शन (saline injection) पूर्ण सफल न हुआ हो या गर्भपात के साथ-साथ नसबंदी भी करनी हो। इस प्रक्रिया में गर्भाशय के निचले हिस्से में चीरा लगाकर गर्भजात हिस्सों (Products of conception) को निकाल दिया जाता है।
Abdominoscology
उदराभ्यन्तर-दर्शन, उदरान्तर्दर्शन
एण्डोस्कोप नामक विशेष यन्त्र द्वारा उदर-गुहा के अवयवों का परीक्षण।
Abdominoscopy
उदर दर्शन
उदरगुहान्तदर्शी या अन्तरउदरदर्शी (endoscope or laproscope) के जरिए उदर (abdomen) के अंगों (organs) की जांच करना।
Abdomiocentesis
उदरवेधन
एक ऐसी साधारण शल्य क्रिया जिसमें उदर-गुहा का वेधन एक या अधिक छोटे छिद्र के रूप में किया जाता है। इसका प्रयोग पेट से पानी निकालने या अन्य उतकों को परीक्षार्थ या चिकित्सार्थ निकालने में किया जाता है।
Abducent Nerve (Abducens)
अपचालिनी तंत्रिका नाड़ी
कशेरुकाओं में छठी युग्मित कपाल तंत्रिका। यह प्रेरक तंत्रिका चतुर्थ वेन्द्रिकल के तल के नीचे से निकलकर आँखों की बाह्य ऋजु पेशी तक चली जाती है।
Abenteric
आन्त्र पृथक्वर्ती
उदर में आन्त्र से अतिरिक्त।
Abocelusion
उर्ध्वाध
दंत-हनु असंपरक्त दन्तोत्पति में जब अधोहनु (निचले जबड़े) के दन्त ऊर्ध्वहनु (ऊपर के जबड़े) के सम्पर्क में नहीं आते हैं।
Abortion
गर्भपात
20 सप्ताह से पूर्व (गर्भभार 500 ग्राम से कम) प्राकृतिक या कृत्रिम किसी भी कारण से गर्भ का बाहर आना।
Abrachius
अप्रगण्डता
एक जन्मजात विकृति जिसमें मनुष्य बाहुरहित हो।
Abrasion
खरोंच, अपघर्षण
त्वचा पर घर्षण अथवा रगड़ने से होने वाली क्षति, खरोंच, किसी सख्त या खुरदरी सतह पर रगड़ने से पैदा होती है। इसमें केवल खाल (त्वचा) की ऊपरी सतह (उपरिस्थ पृष्ठ) को नुकसान पहुंचता है। फोड़े को तकनीकी भाषा में व्रण कहते हैं। इस अवस्था में ऊतकों में स्थानिक पूय (Pus) इकट्ठी हो जाती है। फोड़ा पैदा करने वाले जीवाणु ऊतकों में या तो सीधे रक्त के बहाव के साथ पहुंच सकते है। फोड़ा दो तरह का होता है- (1) तीव्र. दारुण (Acute) तथा (2) चिरकारी (Chronic)। तीव्र फोड़े में चमक के साथ दर्द तथा एक जगह पर ही सूजन के लक्षण होते है। इसके कारण सामान्य घबराहट, बुखार तथा रक्त में बहुत अधिक सफेद कण हो जाते हैं। चिरकारी (पुराने) फोड़े में स्थानिक (एक जगह से सम्बन्धित) तथा सामान्य चिन्ह बहुत कम होते हैं। इस फोड़े की चिकित्सा में पीड़ा दूर करने वाली औषधियों का उपयोग, उसी जगह पर गरम सेंक, जीवाणु मारने वाली दवाईयों का इस्तेमाल और पूय को बाहर निकालना बहुत जरूरी है।
Abrasive
अपघर्षी
अपघर्षण के लिए प्रयुक्त होने वाला पदार्थ।
Abrupito Placentae