Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)(CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
V’
वी.’
गेरर्ट द्वारा 1968 में प्रस्तावित वह दूरी अनुपात जो सूत्रकृमि शरीर के अग्र सिरे से भग की दूरी को 100 से गुणा करने के बाद अग्र सिरे से गुदा (L) तक की दूरी से भाग देने के बाद प्राप्त होता है।
V’ value
वी.’ मान
डीमान सूत्र में यह भग की स्थिति को शरीर की लंबाई के प्रतिशत के रूप में दर्शाता है।
V-gene
वी.-जीन
परजीवी में उग्र जीन (जीनों) के लिए एक संकेताक्षर।
Vagina
योनि
गर्भाशय से भग तक क्यूटिकल द्वारा आस्तरित नाल।
Vagina uteri
योनि गर्भाशय
योनि और गर्भाशय के बीच अंतराक्षेपित बाह्यचर्म-रहित नलिका।
Vagina vera
योनि भग
भग से लगा हुआ योनि का क्यूटिकल से आस्तरित बाह्यचर्मीय भाग।
Valid name
मान्य नाम
ऐसा उपलब्ध, नाम जो पहले से ही किसी वरिष्ठ मान्य सहनाम अथवा समनाम के लिए स्थिर नहीं किया गया हो।
Valve
कपाट
द्रवों या गैसों जैसे पदार्थों की दर और दैशिक प्रवाह का नियमन करने वाली संरचना।
Valvular apparatus
कपाट उपकरण
कपाट युक्त ग्रसिका-अंग।
Vas deferens
शुक्र वाहक
वृषण से अवस्कर को जाने वाली वाहिनी।
Vector
संवाहक
रोगजन का संचार करने वाला कोई प्राणी।
Velum
वेलम
कंटिका के फलक की अधर की ओर झिल्लीमय पक्ष जैसा विस्तार।
Ventral ganglion
अधर गुच्छिका
तंत्रिका वलय के पश्च में स्थित त्रिपालि अधर गुच्छिका जिसमें 16-33 तंत्रिओन होते हैं।
Ventricular region
पश्चजठरीय क्षेत्र
आहार नाल का ग्रसिका और मलाशय के बीच वाला भाग। विभेदित आंत्र में यह आंत्र का अग्र भाग होता है जैसे कि डॉरिलैमिडों में।
Vermiform
कृमिरूप
लंबे, पतले, कृमि जैसे आकार के प्राणी।
Vertical resistance
उदग्र प्रतिरोध
रोगजनक की कुछ प्रजातियों के प्रति एकल जीन द्वारा नियंत्रण प्रतिरोध।
Vestibule
प्रघाण
मुख गुहिका का विस्तारित अग्रभाग।
Vestigial
अवशेषी
ऐसे अंग जो पूर्वज रूप में सुपरिवर्धित थे लेकिन विकास क्रम के दौरान अल्पवर्धित हो गए।
Victim
पीड़ित
परजीवी संबंध का अपरजीवी सदस्य (पोषी)।
Virulence