Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)(CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Safianema
साफ़ियानीमा
एग्विनिडी कुल का एक वंश। स्यूलालेंकस कुल के समान लेकिन पार्श्व क्षेत्र में 6 कटान।
Sal needle nematode
साल सूची सूत्रकृमि
पैरालाँजीडोरस साली का सामान्य नाम जो शोरिया रॉबस्टा को संक्रमित करता है।
Sample
प्रतिदर्श, नमूना
संपूर्ण उपलब्ध समष्टि का एक अंश।
Saprophagous
मृतभक्षी
ऐसे सूत्रकृमि जो अपक्षयी यानी सड़ रहे जैव पदार्थ से सीधे ही भोजन लेते है अथवा अपक्षय से संबद्ध सूक्ष्म जीवों पर अशन करते हैं।
Sarcolemma
पेशीचोल
पेशी-रेशे के चारों ओर की झिल्ली।
Sarcoplasm
पेशीद्रव्य
पेशी ऊतक के, रेशकों के बीच विद्यमान अंतराली काचाभ अर्ध तरल पदार्थ।
Sarcoplasmic reticulum
पेशीद्रव्य जालिका
पेशी कोशिकाओं का विशिष्ट अंतर्द्रव्यी जाल।
Sarisodera
सैरिसोडेरा
हेटेरोडेरिडी कुल का एक वंश। मादा और पुटी अण्डाकार, नींबू के आकार के; भग देह के शंकुरूपी उभार में धंसी; गुदा पृष्ठीय ओष्ठ के अधर तल पर स्थित; भग अथवा गुदा के चारों ओर गवाक्षीभवन नहीं; क्यूटिकल पर लेस की तरह पैर्टन तथा केवल शूकिका के अग्र भाग वाले क्षेत्र पर ही वलयन होता है।
Scale
शल्क
बिना पेशियों अथवा तंत्रिकाओं की कुंठित अकोशिकीय क्यूटिकलीय बहिस्सारी संरचनाएं जो प्राय: क्रिकोनिमेटिडों में पाई जाती है।
Schizocoel
दीर्णगुहा
भ्रूण के संहत ऊतक के भीतर के अवकाशों से बनी देह-गुहा।
Sclerotized
दृढ़ीकृत
क्यूटिकलीय संरचना की कठोर अवस्था।
Scutellonema
स्क्यूटेलोनीमा
हॉप्लोलायमिडी कुल का एक वंश। सिर अलग से दिखाई देने वाला अथवा अविच्छिन्न; शूकिका मध्यम रूप से दृढ़,, घुंडियां गोलाकार से लेकर अग्रतः कपरूपी; पार्श्व क्षेत्रों में 4 कटान जो केवल अग्रतः और प्रायः पश्चकों पर गर्तिकायुक्त; पश्चक परिवर्धित (गुद क्षेत्र के निकट) एक दूसरे के सम्मुख होते हैं।
Scutellum
प्रढाल
हैप्लोलैमिडी में पार्श्व क्षेत्र पर स्थित बढ़े हुए अपवर्तनीय लेन्स जैसे संवेदी ग्राही।
Seasonal fluctuation
मौसमी उतार-उढ़ाव, ऋतुनिष्ठ उतार-चढ़ाव
समष्टि में परिवर्तनीय मौसमों के कारण होने वाले परिवर्तन।
Secernetea (secernentia)
सेसर्नेन्टिया (सेसर्नेन्शिया)
उच्च कोटि सूत्रकृमियों के वर्गक जिनकी ऐडिनोफोरिया से भिन्न पहचान है।
Secondary pest
गौण पीड़क
ऐसे पीड़क जो आर्थिक दृष्टि से प्रायः महत्वपूर्ण संख्या में उपस्थित नहीं होते लेकिन सस्यीय विधियों अथवा फसल की किस्मों में परिवर्तनों के कारण अथवा मुख्य पीड़क के विरुद्ध पीडकनाशकों के अविवेकीय उपयोग के परिणामस्वरूप आर्थिक क्षति स्तर तक पहुँच जाते है।
Secondary sexual characters
द्वितीयक लैंगिक लक्षण
वे लक्षण जो एक ही जाति के दो लिंगों के बीच विमेदन करते हैं परंतु जनन में प्रत्यक्ष रूप से भाग नहीं लेते।
Secretory granules
स्रावी कणिका
ग्रसिका ग्रंथियों में पाई जाने वाली झिल्ली आबद्ध कणिकाएँ जो गॉल्जी सम्मिश्र से उत्पन्न होती है।
Sedentary
स्थानबद्ध
एक ही स्थान पर ठहरने वाला।
Seductor gubernaculi