Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)(CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Stichocyte
पंक्तिकोशिका
मर्मिथिड ग्रसिका से संबद्ध बड़ी ग्रंथि कोशिकाओं की कोई भी श्रुंखला।
Stichosome
पंक्तिकाय
मंर्मिथिड ग्रसिका का सकरा पश्च प्रक्षेत्र जिसमें पंक्तिकोशिकाओं की श्रुंखला होती है।
Stimulus
उद्दीपन
कोई भी कारक जो एक विशिष्ट अनुक्रिया उत्पन्न करने के लिए शरीर या उसके किसी अंग को उत्तेजित करता है।
Sting nematode
दंश सूत्रकृमि
बेलोनोलेमस वंश की जातियों के लिए सामान्य नाम।
Stoma
मुखगुहिका
मुखद्वार और ग्रसिका के बीच की आहार नाल।
(दे. baccal capsule, buccal cavity, mouth cavity)
Stomatal plate
मुखगुहिका पट्टिका
प्राणि परजीवी सूत्रकृमियों में दृढ़ीकृत मुखगुहिका भित्ति।
Stomatostylet
मुखशूकिका
मुख गुहिका भित्ति के संलयन से बनी शूकिका, जैसे कि टाइलेंकिडा में।
Stomodeum
मुखपथ
आहार नाल का अग्र भाग जो मुख गुहिका और ग्रसिका से मिलकर बनता है और क्यूटिकल से आस्तरित होता है।
Striae
धारियाँ
क्यूटिकल के सतही अनुप्रस्थ या अनुदैर्ध्य चिह्न जो खाँच जैसे दिखाई देते हैं।
Stronglyloid bursa
स्ट्रॉन्गिलाभ प्रपुटी
त्रिपालि पुच्छ पक्षक जो जनन-पिप्पल पेशीन्साय बनाने वाले अरों या पर्शुकों से संबद्ध है।
Strut
आलंबन स्तंभ
शरीर के क्यूटिकल के मध्य क्यूटिकल स्तर में रेशों के तिर्यक् विन्यास को बनाए रखने के लिए संरचनात्मक आधार।
Stubby root nematode
अवरुद्ध मूल सूत्रकृमि
ट्राइकोडोरस, पैराट्राइकोडोरस, मोनोट्राइकोडोरस और एलोट्राइकोडोरस वंशों की जातियों के लिए सामान्य नाम।
Stunt nematode
स्तंभन सूत्रकृमि
ट्राइलेन्कोरिन्कस वंश की जातियों के लिए सामान्य नाम।
Stunted growth
स्तंभित वृद्धि
किसी भी जीव या परपोषी में प्रतिबल के कारण वृद्धि का रुक जाना।
Stylet
शूकिका
मुख गुहिका के अक्ष में स्थित खोखला, पतला दृढ़ीकृत, बहिःसारी आर्मेचर जो अधरीय होता है।
Stylet aperture
शूकिका छिद्र
शूकिका का अग्र द्वार जो डोरिलैमों में पृष्ठीय तथा टाइलेन्किडों में अधरीय होता है।
Stylet extension
शुकिका विस्तार
दे. odontophore
Stylet nematode
शूकिका सूत्रकृमि
टाइलेन्कोरिन्कस वंशों की जातियों के लिए दूसरा नाम।
Sub species
उपजाति
स्थानीय समष्टि का भौगोलिक रूप से परिभाषित समूह, जो जाति के अन्य ऐसे उपप्रभाग से वर्गिकीय रूप से भिन्न होता है।
Sub-family