Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)(CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Serology
सीरमविज्ञान
प्रतिजानों और प्रतिक्षियों की अंतरक्षियों की अंतरक्रियाओं का अध्ययन।
Sessile
स्थानब्द्ध
दे. sedentary
Seta
शूक
क्यूटिकल के संधित लंबे नलिकाकार स्पर्श ग्राही।
Sex attractant
लिंग आकर्षी
भिन्न लिंगों में व्यवहार अनुक्रिया उत्पन्न करने वाला रासायनिक सूचक।
Sex chromosome
लैंगिक गुणसूत्र
एक विशेष गुणसूत्र जिसकी संख्या या संरचना दो लिंगों में समरूप नहीं होती तथा जो सामान्यतया लिंग निर्धारण से संबंधित होता है।
Sex determination
लिंग-निर्धारण.
संततियों के लिंग-निर्धारण का आनुवंशिक आधार।
Sex reversal
लिंग-विपर्यय
असामान्य पर्यावरणीय परिस्थिति के कारण मूलतः मादा बनने जा रहे डिंभक का नर में परिवर्धित हो जाना।
Sex reversal
लिंग-विपर्यय
भ्रूणोत्तर परिवर्धन के दौरान प्रतिकूल परिस्थितियों में होने वाला भ्रूणोत्तर लिंग-परिवर्तन।
Sexual dimorphism
लैंगिक द्विरूपता
(i) किसी जाति के दो लिंगों (नर या मादा)के बीच आकारिकीय भिन्नता।
(ii) किसी जाति के समान लिंग (नर या मादा) के व्यष्टियों में समान जनन संरचना के होते हुए भी आकारिकीय भिन्नता होना।
Shaft
कांड, शैफ्ट
1. भालाकार सूत्रकृमि में शंकुक का पीछे वाला नलिकार भाग जिसके अंत में तीन घुंडियाँ बन जाती हैं।
2. कंटिकाकार सूत्रकृमि में शीर्ष और फलक के बीच का भाग।
Sheath nematode
आच्छद सूत्रकृमि
हेमिसाइक्लिओफोरा और संबंधित वंशों की जातियों का सामान्य नाम।
Sheath sensilla
आच्छद संवेदिका
दे. Sensilla coleus
Sheathoid nematode
आच्छदाभ सूत्रकृमि
हेमिक्रिकोनेमॉइडीज़ जातियों के लिए सामान्य नाम।
Sibling species
समाभासी जातियाँ
निकट रूप से संबंधित जातियों के जोड़े या समूह जो परस्पर प्रजनन में अक्षम जनन किंतु आकृति में समान होते हैं।
Sickle shape
हैंसियानुमा
हेमीसाइक्लियोफोरा जाति के नर में कंटिका की आकृति।
Siddiquia
सिद्धीकिया
लॉजिडोरिडी कुल का एक वंश। शरीर अत्यधिक लंबा; द्विक रंध्र स्तर पर स्पष्ट संकीर्णन के कारण सिर अलग सा दिखाई देता है; द्विक कीपाकार होता है।
Sinus cell
कोटर कोशिका
सेमर्नेन्टियनों और कुछ ऐडेनोफोरियनों के उत्सर्जन-तंत्र से संबद्ध मध्याधर कोशिका।
Slow decline
मंद ह्यास
नींबू वर्ग के पौधों में टाइलेन्कुलस सेमिपेनिट्रेन्स द्वारा होने वाला रोग।
Soil application
मृदा-अनुप्रयोग
रसायन का मिट्टी या मृदा में प्रयोग।
Soil drench