Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)(CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Seed treatment
बीजोपचार
पीड़क ग्रसन अथवा पीड़क संक्रमण से नवोद्मिदों तथा बीजों को सुरक्षित रखने के लिए पीड़कनाशी से बीजों का उपचार।
Seinura
साइन्यूरॉ
एफेलेंकॉयडिडी कुल का एक वंश। एफेलेंकॉयडीज वंश के समान परंतु दोनों लिंगों में पूंछ लंबी तथा तंतुरूपी होती है।
Semifenestra
अर्धगवाक्ष
पुटीकारी सूत्रकृमियों के भग शंकु में भग सेतु द्वारा पृथक दो जोड़ी रंध्र।
Seminal receptacle
शुक्र-आधान
दे. Spermatheca
Seminal vesicle
शुक्राशय
नर जनन तंत्र का भाग जिसमें शुक्राणु संचित रहते हैं।
Semiochemical
सेमियोरसायन
ऐसे रसायनिक संकेत जो एक जीव द्वारा छोड़े जाते हैं और दूसरे जीव द्वारा ग्रहण किए जाते हैं।
Senescence
जीर्णता
अणु के साथ उपापचयी क्रियाओं का धीमा पड़ जाना।
Senior homonym
वरिष्ठ समनाम
एक ही या विमिन्न वर्गकों के दो या अधिक समरूप नामों में से सबसे पहला प्रकाशित नाम।
Senior synonym
वरिष्ठ पर्यायनाम
एक ही वर्गक के लिए उपलब्ध दो या अधिक पर्यायनामों में से सबसे पहले प्रकाशित नाम।
Sensilla
संवेदिका
सूत्रकृमियों का संवेदी अंग (ग्राही) जिसमें क्यूटिकल, अधश्चर्म और संवेदी कोशिकाएँ होती हैं।
Sensilla ampullacea
तुंबिका संवेदिका
गहरे कोष्ठों में स्थित संवेदी अंग जैसे एम्फिड में।
Sensilla basiconica
शंकुवत संवेदिका
ऐसे संवेदी अंग जिनके बाह्य प्रवर्ध छोटे होकर खूंटी या शंकु बन जाते हैं।
Sensilla coeloconica
कीलक संवेदिका
छिद्र जैसे संवेदी अंग जिनमें कोई बाह्य विभेदन नहीं होता।
Sensilla coleus
कोलियस संवेदिका
एक प्रकार के संवेदी अंग जिनके पक्ष्माभ प्रवर्धों के मुक्त सिरे क्यूटिकल के नीचे होते हैं।
Sensilla insiticus
अव्यक्त संवेदिका
अत्यधिक विशिष्टीकृत संवेदी अंग जिसमें बाह्य संरचना या रंध्र दिखाई नहीं देता लेकिन पक्ष्माभ प्रवर्ध क्यूटिकल में अंतः स्थापित होते हैं।
Sensilla trichoidea
शूकाभ संवेदिका
ऐसे संवेदी अंग जिन पर लंबे शूक होते हैं।
Sensilla type-1
संवेदिका प्रकार-I
ऐसा ग्राही जिसमें तंत्रि कोशिका से दूरस्थ प्रवर्ध किसी विशिष्ट अंग को जाता है।
Sensilla type-II
संवेदिका प्रकार-II
ऐसा ग्राही जिसमें तंत्रि कोशिका से दूरस्थ प्रवर्ध देह भित्ति की भीतरी सतह पर समाप्त हो जाता है।
Sensory neuron
संवेदी तंत्रिओन,
ऐसे तंत्रिओन जो ग्राही से केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को या उसकी ओर आवेग ले जाते हैं।
Sensory organ