Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)(CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Nominal taxon
नामीय वर्गक
अपने प्ररूप से परिभाषित कोई भी नामधारी वर्गक।
Non-cyst forming heteroderid
अपुटीकारी हेटेरोडेरिड
पुटी न बनाने वाले हेटेरोडेरिड-क्राइफोडेरा, एटोलोडेरा, थेकावर्मिकुलेटस, वेरुटस, आदि।
Non-essential phoresis
अनावश्यक संचलन
ऐसा संचलन जिसमें सूत्रकृमि की किसी भी अवस्था का किसी ऐसे जीव द्वारा संयोगवश परिवहन जो कि जीवन-चक्र पूरा करने के लिए आवश्यक नहीं है।
Non-persistent
अदीर्घस्थायी
वह पीड़कनाशी जो शीघ्र विघटित होकर निष्क्रिय हो जाता है।
Non-resistant
अप्रतिरोधी
ऐसे पादप जो सूत्रकृमियों को बिना किसी बाधा के बढ़ने देते हैं।
Nucleic acid
न्यूक्लीक अम्ल
शर्करा, नाइट्रोजनी क्षारक और फॉस्फोरिक अम्ल की पुनरावृत इकाइयों वाला बृहत् अणु।
Nucleolus
केंद्रिक
केंद्रकीय अंगक जो सामान्यतया केंद्रकीय संघटक क्षेत्र से संबंद्ध है तथा जिसमें राइबोसोम-परक आर.एन.ए. बनते हैं। राइबोसोम अंशतः संश्लेषित होता है।
Nucleoside
न्यूक्लिओसाइड
प्यूरीन अथवा पिरिमिडीन क्षारक तथा पेन्टोस शर्करा के सहसंयोजी आबंधन से बना यौगिक।
Nucleotide
न्यूक्लिओटाइड
एक इकाई जिसमें पेन्टोस शर्करा, नाइट्रोजनी क्षारक और फॉस्फोरिक अम्ल का एक-एक अणु है।
Numerical taxonomy
संख्यात्मक वर्गिकी
वर्गिकी की वह शाखा जो समरूपताओं और अनेक लक्षणों के आधार पर वर्गिकीय पदानुक्रम में किसी जीव का स्थान निर्धारण करती है, तथा अनजाने संबंधों (पितृ निर्धारण) वाले जीवों की पहचान, स्थापित वर्गकों के सदस्यों की भाँति, व्यावहारिक वर्गिकी एककों के आधर पर कराती है।
Nurse cell
धात्री कोशिका
निम्बुवंश सूत्रकृमि द्वारा प्रेरित विशिष्टीकृत कोशिकाएं जिनसे सूत्रकृमि अपना भोजन लेता है।
Nygolaim