Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)(CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Nemawool
निमावूल, सूत्रकऊर्ण
डाइटिलेन्कस डिप्सेकी के चौथे चरण के किशोरों का झुंड जो धूसर श्वेत रोए की तरह दिखाई पड़ता है।
Nemic infection
सूत्रकृमि संक्रमण
सूत्रकृमि से उत्पन्न संक्रमण।
Neomalenchus
नियोमैलेंकस
टाइलेंकिडी कुल का एक वंश जो मैलेंकस वंश के समान होता है लेकिन जिसमें मध्य कंद में कपाट नहीं होता।
Neopsilenchus
नियोसिलेंकस
सिलेंकिडी कुल का एक वंश। जिलेंकस कुल के समान लेकिन पृष्ठीय ग्रसिका ग्रंथि का छिद्र शूकिका के आधार के पास खुलता है; अंडाशय एकल, अग्रौकाण्डाशयी; पूंछ समान रूप से पतली होती हुई अंत में हल्की गोल।
Neotype
नवप्ररूप
ऐसे मामलों में जहाँ जाति के मूल प्ररूप उपलब्ध नहीं है वहाँ मौलिक वर्णन के बाद प्ररूप के तौर पर चुनी गई जाति।
Nephridium
वृक्कक
उत्सर्जन तंत्र का वह भाग जिसमें दूरस्थ शाखित पतली नलिकाएं होती हैं।
NEPO virus
नीपो विषाणु
सूत्रकृमि संचारित बहुतलीय विषाणु। इस शब्द में NE अंग्रेजी के ‘nematode’ से व PO अंग्रेजी के ‘Polyhedral’ से लिए गए हैं।
Nerve ganglion
तंत्रिका गुच्छिका
तंत्रिकाणुओं का पुंज।
Nerve ring
तंत्रिका वलय
दे. Circumoesophageal commissure
Nerve trunk
तंत्रिका धड़
स्थूल तंत्रिका रेशा।
Nervous system
तंत्रिका तंत्र
ग्रसिका के पश्च भाग को घेरने वाला तंत्रिका वलय तथा इससे निकलने वाली विभिन्न तंत्रिकाओं से बना तंत्र जो विभिन्न संवेदी अंगों को तंत्रिकायित करता है।
NETU (TOBRA)
नीटू (टोब्रा)
सूत्रकृमि संचारित नलिकाकार विषाणु।
Neurocyte
तंत्रिकाणु
तंत्रिओन का वह कोशिकापिंड जहाँ केंद्रक स्थित होता है।
Neuron
तंत्रिओन, न्यूरॉन
तंत्रिका तंत्र की प्रकार्यात्मक इकाई।
Neurosecretion
तंत्रिका स्राव
उद्दीपन नुक्रिया के फलस्वरूप तंत्रिका कोशिकाओं द्वारा स्रावित पदार्थ।
New world nematode
नूतन विश्व सूत्रकृमि
मानव परजीवी निकेटर अमेरिकानस सूत्रकृमि का सामान्य नाम।
Niche
निकेत
किसी जाती का आवास जिसमें उसका निर्वाह होता है और जिसमें वह जीवित रहने के लिए अनुकूलतम पर्यावरण के साथ पारस्परिक क्रिया करता है।
Nomen dubium
संदिग्ध नाम
किसी जाति का वह नाम जिसके पक्ष में इतने पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध नहीं है जो उस प्राणि जाति की पहचान को मान्यता दे सकें।
Nomen novum
नव नाम
किसी वर्गक के पूर्व-निर्धारित नाम के स्थान पर दिया गया नया नाम।
Nomen oblitum