Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)(CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
M’
एम’
डीमान सूत्र जो शूकिका के अग्र शंकुरूप भाग की लंबाई को 100 से गुणा करने के बाद शूकिका की कुल लंबाई से भाग देने के बाद प्राप्त होने वाली लंबाई को दर्शाता है।
MB’
एम. बी.’
गेरर्ट द्वारा 1968 में प्रस्तावित अग्र सिरे से मध्य बल्ब की दूरी को 100 से गुणा करके ग्रसिका की कुल लंबाई से भाग देने पर निकलने वाली दूरी।
Macromolecule
महाअणु
अनेक छोटे अणुओं के जुड़ने से बना एक उच्च अणुभार वाला संकुल और बृहत अणु।
Macroposthonia
मैक्रोपोस्थोनिया
क्रीकोनिमेटिडी कुल का एक वंश। शरीर पर खुरदरे वलयांश (40-150 तक); सिर पर 2 से 3 वलयांश; अधोमध्यस्थ पालियां उपस्थित; भग ओष्ठ खुले; पूँछ का सिरा गोल अथवा नुकीला होता है।
Macrotaxonomy
बहद्वर्गिकी
उच्च कोटि वर्गकों का वर्गीकरण।
Male intersex
नर मध्यलिंगी
ऐसा नर जिसमें अविकसित मादा अंग भी होते हैं।
Male reproductive organ
नर जननांग
एक या दो वृषण, शुक्राशय, शुक्रवाहक अवस्कर और इसकी कंटिका तथा प्रनिदेशक जैसी सहायक संरचनाओं से बना नर जननांग।
Malenchus
मैलेंकस
टाइलेकिडी कुल का एक वंश, जिसमें शिरस्य क्षेत्र पृष्ठाधर रूप से चपटा, मध्य कंद वाल्वयुक्त, महीन तथा गहरे वलयांशों वाला क्यूटिकल, पश्चक, भगपूर्व पार्श्व क्षेत्र में दो कटान तथा पूंछ लंबी और शंकुभ होती है।
Malformation
कुरचना
किसी संरचना का असामान्य परिवर्धन या निर्माण।
Mandible
चिबुक
दे. Gnathi and jaws
Matrix
आधात्री
क्यूटिकल की मध्य परत।
Maturation
परिपक्वन
वह प्रक्रिया जिसके द्वारा दिवगुणित आदि-जनन कोशिकाएँ, अगुणित युग्मकों में परिवर्तित हो जाती हैं।
Meadow nematode
शाद्वल सूत्रकृमि
दे. Lesion nematode
Mechanoreceptor
स्वतः ग्राही
विशिष्टीकृत संवेदी अंग जो स्पर्श, दाब और गुरुत्व जैसे उद्दीपनों के प्रति संवेदनशील होते हैं।
Median bulb
मध्य स्कंद
दे. metacorpus
Meloidodera
मैलॉयडोडेरा
हेटेरोडेरिडी कुल का एक वंश। पुटी नहीं बनती; परिपक्व मादा अंडाकार और छोटी ग्रीवा वाली; फूली मादा में भग के निकट के भाग को छोड़कर कयूटिकली वलयन सुस्पष्ट। भग मध्यवर्ती होती है।
Meloidogyne
मेलॉयडोगाइन
मेलॉय़ोगाइनिडी कुल का एक वंश। पुटी अवस्था नहीं होती; परिपक्व मादा गोल से लेकर नाशपाती आकार की सफेद; स्थानबद्ध; भग और गुदा एक दूसरे के समीप; पेरीनियम पर अंगुली के समान क्यूटिकली पैटर्न; अंडे जिलेटिनी मेट्रिक्स या अंडकोष में दिए जाते हैं।
Meloinema
मेलॉयनीमा
मेलॉयडोगाइनिडी कुल का एक वंश। वयस्क पूर्व मादा कृमिरूपी; क्यूटिकल स्पष्ट रूप से वलयित; परिपक्व मादा मोती के समान सफेद, पश्च अर्धभाग फूला अथवा नाशपाती के आकार का; अग्र अर्ध भाग लंबी ग्रीवा के रूप में; छोटी ठूंठाकार पूंछ उपस्थित होती है।
Merlinius
मरलीनियस
टाइलेंकोरिकिडी कुल का एक वंश । ओष्ठ क्षेत्र अविच्छिन्न अथवा थोड़ा-सा अलग दिखाई देता है; ओष्ठीय धारियां अनुदैर्ध्य खांचों द्वारा अवरोधित; शूकिका गोलाकार घुंडियों संहित सुपरिवर्धित; अंडाशय उभय अंडाशयी; पार्श्व क्षेत्र 6 कटान वाले; कंटिकाओं का दूर का सिरा गोल तथा खांचित होता है।
Mesenchymocoel