Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)(CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Mosaic
मोज़ेक
सामान्य तथा हल्के हरे या पीले रंग के परस्पर मिश्रित धब्बों द्वारा अभिलक्षित पादपों के कतिपय विषाणु रोगों के लक्षण।
Motor neuron
प्रेरक तंत्रिएक
ग्राहियों से पेशियों तक आवेग ले जाने वाले तंत्रिओन।
Moult
निर्मोक
क्यूटिकल का त्याग।
Moulting
निर्मोचन
दे. Ecdysis
Mouth cavity
मुख गुहिका
दे. stoma
Mucopoly- saccharide
म्यूकोपॉलिसैकैराइड
मुख्यतः संयोजी ऊतकों, श्लेष्मी ऊतकों में पाया जाने वाला एक कार्बोहाइड्रेट यौगिक जिसमें ऐमीनो शर्कराएँ और शर्करा अम्ल होते हैं। सूत्रकृमियों में जिलेटनी आधात्री में विशेष रूप से पाया जाता है।
Mucro
तीक्ष्णाग्र
कुछ सूत्रकृमियों के पुच्छ सिरे पर उभरने वाला एक छोटा नुकीला प्रक्षेप।
Multiple gene
बहुजीन
एक मात्रात्मक विशेषक को नियंत्रित करने वाला जीन समूह।
Mulvey bridge
मल्वी सेतु
योनि-भित्तियों से गवाक्ष-भित्तियों तक फैलें भग-सेतु पर स्थित लंब पेशी।
Mural tooth
भित्तिस्थ दंत
एक खोखली अथवा दृढ़ीकृत ठोस संरचना जिसमें कोई छिद्र नहीं होता और जो ग्रसनी गुहा की एक उपाधर भित्ति से जुड़ा होता है। जैसे, नाइगोलैमस और ट्राइकोडोरिडों में।
Muscle bands
पेशी-पट्ट
पेशी कोशिका के संकुचनशील भाग में मोटे और पतले तंतुओं का पांच पट्टों वाला विशिष्ट विन्यास।
Mutation
उत्परिवर्तन
जीन में आकस्मिक वंशागत परिवर्तन।
Mycelium
कवकजाल
किसी कवक के शरीर की रचना करने वाले कवक तंतुओं का पुंज।
Mycorrhiza
कवकमूल
किसी कवक और पौधे की जड़ों अथवा अन्य संरचनाओं के बीच सहजीवी संबंध।
Myoepithelium
पेशी-उपकला
ग्रसिका अवकाशिका की अरीय भूजाओं के शीर्ष से जुड़े सीमांत रेशे जो ग्रसिका आस्तर का स्रवण करते हैं।
Myoneural process
पेशीतंत्रिका प्रवर्ध
पेशी कोशिका से तंत्रिक संधि तक जाने वाला भुजा-जैसा प्रवर्ध। (केवल सूत्रकृमियों में पाई जाने वाली एक विशेष अवस्था)।
Myriocytous intestine