Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)(CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
L’
एल’
1. डी मान सूत्र में शरीर की पूरी लंबाई को मिलीमीटर में दिखाना।
2. गेरार्ट द्वारा 1968 में प्रस्तावित जो सूत्रकृमि के अग्र सिरे से लेकर गुदा तक की दूरी को दर्शाता है।
Labial
ओष्ठीय
ओष्ठ से संबंधित।
Labial disc
ओष्ठीय डिस्क
मुख छिद्र के चारों ओर एक चक्रिका के आकार की संरचना जो ओष्ठ संलयन से बनती है।
Labial papilla
ओष्ठीय पिप्पल
ओष्ठों पर पाई जाने वाली स्पर्श ग्रंथियों के वृत्तक।
Labium
ओष्ठ
एक ओष्ठ। (दे. Lip)
Lactic acid
लैक्टिक अम्ल
ग्लूकोस के भंजन द्वारा उत्पन्न एक कार्बनिक अम्ल।
Lamina
पटल
कंटिका का फलकनुमा दूरस्थ भाग।
Lance nematode
बल्लमनुमा सूत्रकृमि
होप्लोलैमस वंश की जातियों का सामान्य नाम।
Lancet
तीक्ष्ण दंत
स्ट्रान्जिलों के मुख के आधार में पाया जाने वाला एक दांत।
Large toothed strongyle
दीर्घदंती स्ट्रान्जिल
अश्व परजीवी स्ट्राँजिलस इक्वीनस का सामान्य नाम।
Larva
डिभंक, लार्वा
अंडे और वयस्क के बीच की अपरिपक्व अवस्थाएँ।
Lateral field
पार्श्व क्षेत्र
अनुदैर्ध्य क्यूटिकलीय निशानों का एक जोड़ा जो सूत्रकृमि के शरीर के दोनों पार्श्वों पर स्थित होता है।
Lateral ganglion
पार्श्व गुच्छिका
पार्श्व भाग में तंत्रिका वलय के पश्च में स्थित 21-42 तंत्रिका कोशिकाओं की जटिल संहति।
Lateral guiding piece
पार्श्व निदेशक खंड
कंटिका को निदेशित करने वाली क्यूटिकलीकृत संरचनाएँ।
Lateral line
पार्श्व रेखा
(दे. Incisure)
Lateral nerve
पार्श्व तंत्रिका
तंत्रिका वलय से पीछे की ओर जुड़ी पार्श्व गुच्छिकाओँ से निकलने वाली युग्म-तंत्रिकाएँ।
Lectotype
चयन प्ररूप
मूल विवरण के प्रकाशन के बाद सह-प्ररूपों की श्रुंखला में से प्ररूप का स्थान ग्रहण कर लेने वाला कोई सह-प्ररूप।
Leech parasite
जलूका परजीवी
जोकों तथा उभयचरों के परजीवी। उदा., माइन्कस बोथ्रियोफोरस।
Leghaemoglobin
लेगहीमोग्लोबिन
फलीदार पादपों की ग्रंथिकाओं में स्थित एक गुलाबी वर्णक जो नाइट्रोजन स्थिरीकरण में काम आता है।
Leptoderan bursa