Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)(CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Karyokinesis
केंद्रकभाजन
कोशिका विभाजन के दौरान केंद्रक का विभाजन।
Keratin
केरेटिन
क्यूटिकल की रेशकीय परत में पाया जाने वाला ऐमीनो अम्ल संमिश्र।
Key
कुंजी
द्विभाजी युग्मकों के निदानात्मक लक्षणों का वह समुच्चय जिससे वर्गकों (टैक्सॉनों) की शीघ्र पहचान करने में सहायता मिलती है।
Key character
कुंजीय लक्षणं
वर्गिकी में वर्गक का वह विशिष्ट लक्षण जो उसकी पहचान का सूचक है।
Key pest
मुख्य पीड़क
सदैव क्रांतिक रूप में दीर्घ स्थायी रहने वाला जीव जो फसल को भारी नुकसान पहुंचाता रहता है।
Kreb’s cycle