Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)(CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Entomophagy
कीटाहार
अन्य जीवों द्वारा कीटों का भक्षण।
Entomophilic nematode
कीटरागी सूत्रकृमि
कीटों के साहचर्य में रहने वाले सूत्रकृमि।
Environment
पर्यावरण
जीव को प्रभावित करने वाली समग्र बाह्य परिस्थितियाँ।
Enzyme
एन्जाइम
जीवों के शरीर में स्वाभाविक रूप में विद्यमान विशिष्ट कार्य वाले जटिल कार्बनिक पदार्थ जो शरीर में होने वाली रासायनिक अभिक्रियाओं में उत्प्रेरक (केटेलिस्ट) का कार्य करते हैं। उदाहरण – जाइमेज़।
Eosinophilic meningoencephalitis
इओसिनरागी तानिकामस्तिष्कशोथ
पूर्वी और दक्षिण एशिया में आम रोग जो संभवतः एजिओस्फॉन्गिलस कैन्टोनेन्सिस के कारण होता है।
Epiboly
अध्यरोहण
कंदुकन (gastrulation) का एक प्रकार जिसमें बाह्य त्वचा बढ़ते-बढ़ते अंतस्त्वचा को ढक लेती है।
Epicharinema
एपीकैरिनिमा
टाइलेंकिडी कुल का एक वंश। इसमें देह लंबी तथा पतली होती है। शीर्ष क्षेत्र पृष्ठाधर रूप से चपटा; द्विक छिद्र अनुदैर्ध्य; शूकिका लंबी (38-52 मि.मी.); पृष्ठीय ग्रसिका ग्रंथि आंत्र पर चढ़ी हुई; लंबी पूंछ; पीछे की ओर निकली पर्शुका जैसी धारियोँ वाली पालियुक्त प्रपुटी होती है।
Epicuticle
अधिक्यूटिकल
चार स्तर वाले तंत्र के अंतर्गत क्यूटिकल का सबसे बाहरी स्तर (तीन स्तर वाले तंत्र के वल्कुट स्तर के समान)।
Epideictic
एपीडीक्टिक
किसी जाति के सदस्यों (जीवों) के समष्टि घनत्वों का नियमन करने के लिए उनके द्वारा उत्पन्न सामायनिक सूचक।
Epidermis
अधिचर्म
(दे. Hypodermis)
Epigenetic factors
अनुजात कारक
कुछ सूत्र कृमियों में लिंग-निर्धारण का नियमन करने वाले कारक जैसे-तापमान, भोजन का अभाव आदि।
Epiptygma
भग-पल्लव
भग द्वार के पास अंगुली-जैसी छोटी क्यूटिकलीय संरचना।
Epistasis
प्रबलता
एक प्रकार की जीन अंतरक्रिया जिसमें एक जीन दूसरे अविकल्पी जीन के लक्षणप्ररूप की अभिव्यक्ति नहीं होने देता।
Epitheliocoel
उपकलागुहा
प्ररूपी उपकला पर्युदर्या द्वारा आस्तरित देह गुहा।
Epithelium
उपकला
कोशिकाओं की एक परत जो किसी अंग या ऊतक की भीतरी अथवा बाहरी सतह का आस्तर बनाती है।
Epizoic
अधिजान्तव
प्राणि के शरीर पर रहने वाला या उससे संलग्न रहने वाला।
Equilibrium position
संतुलन स्थिति
किसी कीट जाति का समष्टि घनत्व जो दीर्घकाल तक लगभग स्थिर बना रहकर माध्य स्तर के आस-पास घटे बढ़े।
Eradication
उन्मूलन
किसी क्षेत्र से कीटों, खरपतवार, रोगाणुओं या अन्य पीड़कों का पूर्णतः विलोपन।
Essential phoresis
अनिवार्य संचलन
ऐसा संचलन जिसमें सूत्रकृमि की विशेष अवस्था का दूसरे परपोषी तक गमन आवशयक है ताकि जीवन-चक्र जारी रहे और समिष्ट परिरक्षित रहे।
Ethology