Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)(CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Catalyst
उत्प्रेरक
वह पदार्थ जो किसी रासायनिक अभिक्रिया को त्वरित करता है किंतु स्वयं इस प्रक्रिया से आपरिवर्तित नहीं होता।
Caudal
पुच्छीय
पूंछ से संबंधित।
Caudal ala
पुच्छ पक्षक
(दे. bursa)।
Caudal gland
पुच्छ ग्रंथि
पूंछ पर स्थित शूक जैसे संवेदी ग्राही।
Caudalid
पुच्छस्यक
पुच्छ-प्रक्षेत्र में स्थित तंत्रिका संधायी के संगत लेंस जैसे ग्राही।
Cauliflower disease
कालीफ्लावर रोग
एफिलैंकॉयडिस जाति के पर्णीय सूत्रकृमि तथा कॉर्नीबैक्टिरियम फेशियंस (क्लैवीबैक्टर फेशियंस) नामक जीवाणु के साहचर्य से स्ट्राबेरी में प्रेरित रोग जिसमें कलिका क्षेत्र में पत्ते फूलगोभी की तरह फैल जाते हैं।
Cell
कोशिका
जीवों की संरचनत्मक एवं कार्यात्मक इकाई।
Cell constancy
कोशिका स्थिरता
(दे. Eutely)
Cell division
कोशिका विभाजन
पूर्व विद्यमान कोशिकाओं से नई कोशिकाओं की उत्पत्ति की प्रक्रिया।
Cell wall
कोशिका भित्ति
अधिकांश पादपों तथा जीवाणु कोशिकाओं की अंतर्वस्तुओं को आवरण तथा संरक्षण प्रदान करने वाली एक दृढ़ बहि; कंकालीय संरचना।
Central nervous system
केंद्रीय तंत्रिका तंत्र
संबद्ध गुच्छिकाओं और गुच्छिकीय अधर तंत्रिका वलय तथा उससे संबंधित गुच्छिकाओं और गुच्छकीय अधर-तंत्रिका से बना तंत्र।
Cephalenchus
सेफैलेंकस
टाइलेंकिडी कुल का एक वंश, जिसमें सिर गोल तथा धड से अलग दिखता है। पार्श्व क्षेत्रों में 6 कटान होते हैं; भग में पार्श्व झित्लियाँ होती हें; पश्चक भग के एकदम अग्रभाग में स्थित होते हैं।
Cephalic
शिरस्य
शीर्ष से संबंधित।
Cephalic frame work
शिरस्य ढाँचा
तंत्रिकायित करंड जैसी षट्अरीय उपत्वचीय संरचना जो ओष्ठों को सहारा देती हैं।
Cephalic region
शिरस्य प्रक्षेत्र
शीर्ष प्रदेश में शिरस्य ढाँचे से थमे हुए, ओष्ठों से घिरा हुआ मुख द्वार।
Cephalic sensilla
शिरस्य संवेदिका
(दे. cephalic sensory organ)
Cephalic sensory organs or system
शिरस्य संवेदी अंग या तंत्र
संवेदी अंग जिनमें ओष्ठ और शिरस्य पिप्पल के द्विक तथा वृंतक होते हैं।
Cephalid
शिरस्यक
शीर्ष प्रक्षेत्र के पश्च में स्थित तंत्रिका संधायी के संगत लेंस जैसी संवेदी संरचनाएँ।
Cephalization
शिरोभवन
संवेदी अंगों का अग्र सिरे पर एकत्रित होना।
Cephallic papillary ganglia