Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)(CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
B
बी
डी मान के सूत्र के अनुसार सूत्रकृमि के शरीर का एक मापमान, जिसके द्वारा शरीर की लंबाई तथा अग्र सिरे से ग्रसनी-आंत्र संधि तक की दूरी का अनुपात संकेतित होता है।
B’
बी’
डीमान अनुपात जो ग्रसिका ग्रंथिका आच्छद (ovrlap) के अग्र सिरे से लेकर पश्च सिरे तक की दूरी द्वारा विभाजित शरीर की लंबाई को दर्शाता है।
Bacillary band
दंडीय पट्टी
ग्रसिका प्रक्षेत्र में पार्श्वतः स्थित एक या दो पार्श्व रज्जुकों की कोशिकाओं के पट्ट।
Bacillary layer
दंडीय स्तर
आंत्र की अवकाशिका पर सूक्ष्मांकुरों की लगातार परत।
Bacillus
बेसिलस, दंडाणु
छड़ीनुमा बीजाणु।
Back-cross
1. प्रतीप प्रसंकरण 2. प्रतीप-प्रसंकर
संतति जीव का अपने जनकों में से किसी एक के साथ प्रसंकरण या ऐसे प्रसंकरण से उत्पन्न जीव।
Ballonet
बैलोनेट
शिरस्य प्रक्षेत्र में ओष्ठों के पश्च क्यूटिकलीय पट्टनुमा स्फीति।
Basal
आधारी
आधार पर स्थित।
Basal bulb
आधारी कंद
ग्रसनी का पेशीय पश्च भाग जिसमें ग्रसनी ग्रंथियाँ होती हैं।
Basal knob
आधारी घुंडी
शूकिका का तीन पालि युक्त स्थूलन।
Basal lamella
आधार पटल
(दे. Basal layer)
Basal layer
आधार स्तर
तीन क्यूटिकलीय स्तरों में सबसे निचला स्तर जो तिर्यक रेशों या विकर्ण पटट्टो का बना होता हैं।
Basal plate
आधारी प्लेट
शिरस्य ढँचे का पश्च अरीय उपकरण।
Basal ring
आधारी वलय
शिरस्य ढाँचे का पश्च वृताकार आधार।
Basement membrane
आधार-झिल्ली
क्यूटिकल की सबसे भीतर वाली परत जो अधश्चर्म को उससे अलग करती है।
Basic number
आधारी संख्या, मूल संख्या
बहुगुणित की पूर्वजीय द्विगुणित जाति की अगुणित गुणसूत्र संख्या का एक्स (x) द्वारा निरूपण।
Basin
द्रोणी
गवाक्ष के चारों तरफ क्यूटिकल का एक स्थूल पट्ट।
Basiria
बसीरिया
सिलेंकिडी कुल का एक वंश। ओष्ठ कुंठित, गोलाकार तथा चिकना, जो मामूली सा जो दबा होने के कारण अलग दिखाई देता है, द्विक झिरी जैसा और अधोष्ठीय, शूकिका छोटी, गोल घुंडियों सहित, अंडाशय एकल अग्रैकाण्डाशमी, पूंछ लंबी, तंतुरूपी तथा सिरे पर गोलाकार, प्रपुटी अधिगुदीय होती है।
Bearding
कूर्चन
कुछ सूत्रकृमियों के संक्रमण से अत्यधिक जड़ों के फूटने की स्थिति।
Beet sickness