Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)(CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Beet tired soil
चुकंदर कलान्त मृदा
मृदा की वह अवस्था जिसमें चुकंदर पुटी सूत्रकृमि-संरोप की मात्रा बहुत अधिक होती हैं।
Beet weariness
चुकंदर क्लांति
दे. Beet sickness
Behavioural orientation
व्यावहारिक अभिविन्यास
किसी कीट या सूत्रकृमि जाति की परिक्षिप्त समिष्ट का दृश्य और घ्राण उद्दीपन के प्रभाव से परपोषी पादप की ओर अभिविन्यास (आना)। ये दोनों की उद्दीपन भ्रमणशील कीट या सूत्रकृमि जाति के व्यष्टियों को परपोषी की तरफ घूम जाने में सहायता करते हैं।
Belonolaimus
बेलोनोलाइमस
बेलोनोलायमिडी कुल का एक वंश। सिर स्पष्ट रूप से अलग दिखाई देने वाला-चार पालियों सहित वलयित शूकिका बहुत लंबी (100-160 माइक्रोमीटर). ग्रसिका पालि आंत्र के अग्र छोर पर पृष्ठीय रूप से फैली हुई तथा पार्श्व क्षेत्र में एक कटान; अंडाशय उभयअंडायी तथा पूंछ लंबी, बेलनाकार और गुदा की चौड़ाई के छः गुना लंबी होती है।
Beta taxonomy
बीटा वर्गिकी
निम्न वर्गक और उच्च वर्गक की प्राकृतिक पद्धति में जाति विन्यास से संबंधित वर्गिकीय स्तर।
Bifid
द्विशाखित, द्विशाखि
एक मध्यगत विदरण द्वारा दो बराबर भोगों में बँटा हुआ, जैसे सरसों का वर्तिकाग्र।
Bilateral symmetry
द्विपार्श्व सममिति
जीव की सममिति का एक प्रकार जिसमें उसके शरीर की लंबवत् पृष्ठाधर काट, उसे दो दर्पण प्रतिबिंब अर्धांशों में विभाजित कर देती है।
Binary fission
दिव-विभाजन
अलैंगिक जनन की विधि जिसमें कोशिका दो लगभग बराबर-बराबर भागों में विभाजित होती है।
Binary fission
द्विविभाजन
जनन की वह प्रक्रिया जिसमें एक कोशिका के केंद्रक और कोशिका द्रव्य के विभाजन से दो समान कोकिकाएँ बन जाती हैं।
Binomen
बाइनोमन, द्विनाम
किसी जाति का वह वैज्ञानिक नाम जो वंश और जाति वाले नामों से मिलकर बनता है।
Binominal nomenclature
द्विपद नामपद्धति
वंश और जाति दोनों के संयुत नाम पर जीवों का वैज्ञानिक नामकरण करने की पद्धति।
Biossay
जैव आमापन, बायोऐसे
जीव पर किसी पदार्थ अथवा स्थिति के प्रभाव का गुणात्मक या मात्रात्मक आकलन।
Biochemistry
जीवरसायन
वह विज्ञान, जिसमें जीव के शरीर में होने वाली रासायनिक अभिक्रियाओं तथा तत्संबंधी रासायनिक यौगिकों का अध्ययन किया जाता है।
Biological classification
जैव वर्गीकरण
आनुवंशिक संबंधों के निष्कर्षों के आधार पर जीवों की वर्गकों (टैक्सॉनों) में व्यवस्था।
Biological control of nematode
सूत्रकृमि जैव नियंत्रण
दमनकारी सजीव प्राणियों के प्रयोग द्वरा सूत्रकृमि समष्टि का नियंत्रण।
Biological race
जैव प्रजाति
पोषी प्राथमिकताओं के आधार पर वर्गीकृत जातियों के कार्यिकीय प्रभेद।
Biological species concept
जैव जाति संकल्पना
जातियों के परस्पर प्रजनन पार्थक्य पर बल देने वाली जातिवर्ग संकल्पना।
Biome
जीवोम, बायोम
प्रमुख पारिस्थितिकीय क्षेत्र जैसे कि मरुस्थल या ऊष्णकटिबंधीय वन का जीव समुदाय।
Bionomics
जीव-पारिस्थितिकी
जीवधारियों के स्वभाव, आवास, जीवनवृत और अनुकूलनों के अध्ययन का विज्ञान।
Biopesticide