Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)(CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Anal ganglion
गुद् गुच्छिका
अधर तंत्रिका रज्जु पर स्थित संरचना जिससे गुदकटि संधायी निकलकर कटि गुच्छिका तक जाती है।
Analogous organ
समवृत्ति अंग
प्रकार्य में समान परंतु उद्भव और संरचना में भिन्न अंग।
Analogue
समवृत्ति
एक व्यष्टि के किसी भाग या अंग का किसी अन्य व्यष्टि के भाग या अंग से प्रकार्य समान किंतु उत्पत्ति में भिन्न होना।
Anaphase
पश्चावस्था
केंद्रकीय विभाजन की वह अवस्था जिसके अंतर्गत संतति गुणसूत्र पृथक होकर कोशिका के विपरीत ध्रुवों की ओर गतिशील होने लगते हैं।
Anastomosis
शाखामिलन
किसी तंत्र की शाखाओं का अंतः संबंध।
Anatomy
शारीर
जीव की सकल संरचना और उसका विवेचन करने वाला विज्ञान जो आकारिकी (morphology) की एक शाखा है।
Aneuploid
असुगुणित
ऐसी कोशिका या जीव जिसमें उसके कायिक गुणसूत्रों की संख्या की अपेक्षा एक या एक से अधिक गुणसूत्र, कम या अधिक होते हैं।
Aneuploidy
असुगुणिता
गुणसूत्र संख्या में एक या अधिक गुणसूत्र के घट या बढ़ जाने से उत्पन्न कोई असमान्य स्थिति।
Anguina
एंग्विना एंग्विनिडी कुल का एक वंश। मध्यम से लेकर बड़े आकार के सूत्रकृमि;परिपक्व मादा मुड़ी हुई, एक से लेकर 11/2 घुमावों वाली; मध्य ग्रसिका कंद पेशीय; अंडाशय के अग्र भाग में 1 अथवा 2 आनतियां; अंडक बहुसंख्यक तथा प्राक्ष के चारों ओर व्यवस्थित; गर्भाशय लंबी नलिका जैसा तथा बहुसंख्यक अनियमित पंक्तियों में अनेक कोशिकाओं द्वारा निर्मित; पुच्छ छोटी, अत्यधिक शंकुभ होती है।
Anguinid
एंग्विनिड
एंग्विना, सबएंग्विना, नौथेंग्विना आदि की जातियां जो पौधों के वायवीय भागों पर पिटिकाएँ बनाती हैं।
Anhydrobiosis
अजलजीविता
जीव की वह अवस्था जब उसमें आर्द्रता प्रतिबल दशा में उपापचयी गतिविधि होती है।
Anisocyty
असमकोशिकता
ऐसी अवस्था जिसमें आंत्र-कोशिकाओं की ऊँचाई में स्पष्ट अंतर होने के कारण अनियमित अवकाशिका और वलिक बनते हैं।
Anisoglottoid
असमग्लौटॉइड
डिप्लोगैस्टराइड मुख गुहिका का वह ग्लॉटाइड उपकरण जिसमें मध्यमुखभित्ति के तीनों भाग विभिन्न स्तरों पर स्थित होते हैं।
Anisomorphic
असमरूपी
डिप्लोगैस्टराइड मुख गुहिका का ग्लोटॉइड उपकर जिसंमें मध्यमुखभित्ति के तीनों भाग आकार में समान न हों।
Annulate
वलयित
जिसमें वलय हो।
Annulation
वलय, वलयन
क्यूटिकलीय सतह पर आड़े वलय क्रमों के बीच का दबा हुआ भाग जो वलयांशों जैसा दिखाई देता है।
Annule
वलयांश
क्यूटिकल में दो क्रमागत अनुप्रस्थ (आड़ी) धारियों के बीच का भाग।
Annulet
वलयिका
एक छोटा वलय।
Annulose
वलयित
छल्लेदार अंकनों से युक्त।
Annulus