Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)(CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Aphelenchoid bursa
एफेलेंकॉयड प्रपुटी
तीन जोड़ी जनन-पिप्पलों वाला पुच्छ पक्षक।
Aphelenchoides
एफेलेंकोइडीज एफेलेंकॉडिडी कुल का एक वंश। शूकिका छोटी और आधार पर मोटी; मध्यवर्ती कंद कोणीय, शरीर की लगभग पूरी चौड़ाई में फैला हुआ; मध्य कंद में खुलती पृष्ठ ग्रंथि; ग्रसिका ग्रंथि आंत्र पर पृष्ठीय रूप से फैली हुई; कंटिका गुलाब के कांटों के आकार की; प्रानिदेशक (gubernaculum) और प्रपुटी अनुपस्थित होते हैं।
Aphelenchus
ऐफलेंकस
ऐफलेंकिडी कुल का एक वंश। सिर टोपी जैसा, शरीर से अविच्छिन्न; मध्यवर्ती कंद कोणीय, शरीर की लगभग पूरी चौड़ाई में फैला हुआ; शूकिका घुंडियों रहित; ग्रासिका ग्रंथि की पालि आंत्र पर पृष्ठीय रूप से फैली हुई; पार्श्व क्षेत्र में 6-14 कटान; कंटिका अधरत: चापाकार; प्रनिदेशक और प्रपुटी उपस्थित; प्रपुटी अंतस्थ और 4 जोड़ी प्रपुटी पर्शुकाओं का सहारा लिए हुए होती है।
Apical cell
शीर्षस्थ कोशिका
उपकला की एक कोशिका जो जननवाहिनी की भित्ति बनाती है और जनद के दूरस्थ सिरे पर स्थित होती है।
Apical field
शीर्ष-क्षेत्र
रॉटिफरों में किरीट का केंद्रीय अग्र पक्ष्माभ-रहित भाग।
Apical lip notch
शीर्षस्थ ओष्ठ खाँच
ओष्ठों के संगम पर अवनमित किनारा।
Apical or top necrosis
शीर्ष ऊतकक्षय
सबसे ऊपरी कलिका की मृत्यु।
Apomorph
अपरूप
व्युत्पन्न लक्षणों से युक्त रूप।
Apophysis
अधः स्फीतिका
जिफीनीमा जाति में “जेड” अंग की फूली हुई अथवा फैली हुई अवस्था।
Apotype
अपप्ररूप
प्ररूप के अतिरिक्त अन्य कोई प्रतिदर्श जिस पर अभीष्ट जाति का परवर्ती या संशोधित वर्णन अथवा चित्र आधारित होता है।
Aquatic
जलीय
जल में रहने वाला।
Arakoderan bursa
एराकोडेरन प्रपुटी
पुच्छीय पक्षक जो अग्र और पश्च रूप से मिलकर अवस्कर प्रक्षेत्र को पूरी तरह से घेर लेते हैं। जैसा कि एस्केरिडिडॉ, स्पिरुरिडॉ और कुछ रैब्डिटिडों में होता है।
Arcade cell
चापाकार कोशिका
ग्रसिका से लगी वे नौ आपरिवर्तित अधश्चर्म कोशिकाएँ जो ओष्ठों के आधार पर चापाकार संरचना वाली होती हैं।
Arcadial tissue
आर्केडी ऊतक
मुख को घेरे हुए नौ अधस्तवक कोशिकाओं का समूह।
Arch
चाप, आर्च
मेलॉइडोगाइनी जाति की मादाओं की गुदा के चारों ओर की चापाकार संरचनाएँ।
Archetype
आद्यप्ररूप
विशेषीकृत लक्षणों के विलोप से बना एक काल्पनिक पूर्वज प्ररूप।
Arcuate
चापाकार
धनुष की तरह मुड़ा हुआ।
Areola
गर्तिका
क्यूटिकल का वह क्षेत्र जो अनुप्रस्थ और अनुदैर्ध्य अंकनों द्वारा पार्श्वीय क्षेत्र में परिसीमित होता है।
Arrhenoidy
पुंरुपता
मेलॉइडोगाइनी में पाई जाने वाली लिंग विपर्यय-घटना जिसमें प्रतिकूल परिस्थितियों में मादा बनने वाले डिंभक विपथी नर बन जाते हैं। इनमें एक के बजाय दो वृषण होते हैं। कीटों के मरमिथिड परजीवियों में भी ऐसा देखा जाता है।
Arrhenotoky