Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)(CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Species
जाति
अंत: प्रजनन करने वाली प्राकृतिक समष्टियों का समूह जो इसी प्रकार के अन्य समूहों से जननात्मक रूप से विलग है
Specificity of dissociation
वियोजन—विशिष्टता
विशिष्ट सूत्रकृमि संवाहक के धारण स्थल से विशिष्ट विषाणु का विमोचन
Specificity of retention
धारण—विशिष्टता
चुने हुए विशेष सूत्रकृमि संवाहक द्वारा विशिष्ट विषाणुओं का अधिशोषण
Specificity of transmission
संचारण – विशिष्टता
विशिष्ट सूत्रकृमि संवाहक द्वारा कुछ विषाणुओं का वरणात्मक संचारण।
Sperm
शुक्राणु
अगुणित नर युग्मक।
Spermatheca
शुक्रग्राहिका
मादा जनन तंत्र का भाग जिसमें शुक्राणु संचित रहते हैं।
Spermatocyte
शुक्रकाणु
नर जनन कोशिका।
Spermatocyte
शुक्राणुजनक
शुक्राणुजन से परिवर्धन द्वारा उत्पन्न कोशिका जो या तो द्वितीयक शुक्राणुजनक अथवा प्राकशुक्राणु को जन्म देती है।
Spermatogenesis
शुक्राणुजनन
शुक्राणुओं के बनने का प्रक्रम।
Sphincter muscle
अवरोधिनी पेशी
आंत्र-मलाशयी कपाट को घेरे रहने वाली एककेंद्रकी सक्रोमाइएरिअन पेशी।
Spicular pouch
कंटिकीय कोष्ठ
अवस्कर में स्थित ऐसा कोष्ठ जिसमें कंटिकाएँ होती हैं।
Spicule
कंटिका
अत्यधिक क्यूटिकलीकृत नर मैथुन अंग।
Spikkle
स्पिकल
नर्गिस की पत्ती पर डाइटिलेन्कस डिपसैकी द्वारा बनी हल्के रंग की छोटी पिटिका।
Spine
कंटक
पेशीय अथवा तंत्रिका संयोजक रहित अकोशिकीय, क्यूटिकलीय बहि:सारी संरचना।
Spinneret
वयित्र
पुच्छ ग्रंथि से जुड़ा मोटी भित्ति वाला एक क्यूटिकलीय शंकु।
Spiral nematode
सर्पिल सूत्रकृमि
हेलिकोटिलेन्कस और रोटिलेन्कस वंशों की जातियों के लिए सामान्य नाम।
Splitter
वर्गविभाजक
वह वर्गिकीविज्ञानी जो बड़े वर्गकों को अल्प सीमित लक्षणों के आधार पर छोटे-2 वर्गकों में विभाजित करता है।
Spor
बीजाणु
बीज के रूप में कार्य करने वाली एक सूक्ष्म प्रवर्धी इकाई।
Spray
फुहारन
पीड़कनाशी का जल या अन्य द्रव में बना घोल जिसका छोटे-छोटे बिंदुकों के रूप में पादपों पर छिड़काव किया जाता है।
Sprayer