Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)(CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Anolumber commissure
गुद्कटि संधायी
दे. anolumber connective
Anolumber connective
गुदकटि संयोजी
गुदा या गुदापूर्व गुच्छिकाओं को कटिगुच्छिकाओं के साथ जोड़ने वाले संधायी।
Anorectal connective
गुदमलाशयी संयोजी
संधायी गुदगुच्छिका से मलाशय की पृष्ठीय सतह तक जाने वाले संयोजी जो पृष्ठमलाशयी गुच्छिका से जुड़ते हैं जहाँ से एक मध्य तंत्रिका पीछे की ओर पुच्छ में जाती है।
Anoxybiosis
अनॉक्सीजीविता
जीव की वह अवस्था जिसमें पर्यावरण में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण उपापचयी क्रिया घट जाती है।
Antagonistic crop
विरोधी शस्य
वे शस्य जिनमें सूत्रकृमि का या तो संक्रमण नहीं होता या होता है तो उनका परिवर्धन नहीं हो पाता।
Antepudendum
अग्रप्यूडेंडम
भग से आगे स्थित जनन-नली।
Anteriad
अग्रदिशी
आगे की ओर निर्देशित।
Anterior
अग्र
शीर्ष की ओर।
Anterior cephalic crown
अग्र शिरस्थ किरीट
ओष्ठों के बिल्कुल पश्च में स्थित छ पिप्पलों या शूकों का एक मुकुट।
Anterior cephalid
अग्र शिरस्यक
आधारीय प्लेट के नीचे स्थित शिरस्यक जिसमें से दो पार्श्व रज्जु निकलते हैं।
Anthelminthic
कृमिनाशक
एक यौगिक जो कृमियों का नाश करता है।
Antibiosis
प्रतिजीविता
दो जीवॉ के बीच परस्पर विरोधी साहचर्य जिसमें एक के सामान्य वृद्धि और विकास पर दूसरे का हानिकारक प्रभाव पड़ता है।
Antibiotic
प्रतिजैविक
सूक्ष्म जीवों द्वारा या अन्यथा उत्पन्न रासायनिक पदार्थ जो हल्के विलयनों में जीवाणुओं तथा अन्य सूक्ष्मजीवों का विनाश अथवा उनकी वृद्धि का संदमन कर सकता है, जैसे पेनिसिलिन।
Antibody
प्रतिरक्षी, प्रतिपिंड
प्रतिरक्षी (एंटीबॉडी) बी. लसीकाण्विक कोशिकाओं से उत्पन्न एक प्रोटीन (प्रतिरक्षाग्लोव्यूलिन). जो बाहर के खास प्रतिजन को पहचान कर प्रतिरक्षी अनुक्रिया को परिचालित करता है।
Antigen
प्रतिजन. ऐंटीजन
एक अणु विशेष जिसका किसी जीव में प्रवेश प्रतिरक्षी के संश्लेषण को प्रेरित करता है।
Aorolaimus
एरोलायमस हॉप्लोलायमिडी कुल का एक वंश। शीर्ष अविच्छिन्न या अलग से दिखाई देने वाला; शूकिका घुंडियाँ असंहत, ग्रसिका ग्रंथियाँ बड़ी तथा एककँद्रकीय, आंत्र पर पृष्ठ या पार्श्व में फैली हुई; पार्श्व क्षेत्र सुस्पष्ट और 4 कटान युक्त तथा ग्रसिका क्षेत्र और पश्चकों को छोड़कर शेष भाग क्षेत्रिकारहित होता है।
Apex
शीर्ष
जड़ या तने का वर्धनशील अगला सिरा।
Aphasmidian
अपश्चक, एफेज्मिड
पश्चक-विहीन सूत्रकृमि।
Aphelanchid
एफेलेन्किड
एकेलेन्किडाभ ग्रसिका वाले सूत्रकृमि जो अधिकतर कीट सहचारी, कीट परजीवी, कवक अशनकारी, परभक्षी अथवा वायवीय पादप अंगों के परजीवी होते हैं।
Aphelenchoid oesophagus