Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)(CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Adductor muscel
अभिवर्तनी पेशी
1. वह पेशी जो किसी अंग या अवयव को शरीर के मुख्य अंक्ष की ओर खींचती है।
2. वह पेशी जो दो भागों को मिलाती है।
Adeniform
ग्रंथिरूप
ग्रंथि जैसा।
Ahesion
आसंजन
दो असमान पिण्डों के संपर्क में आने पर उनमें परस्पर उत्पन्न आकर्षण बल जिसके कारण वे चिपक जाते हैं।
Adhesive bristle
आसंजन शूक
दे. आसंजन नलिका
Adhesive tube
आसंजन नलिका
खोखले बेलनाकार शूक जिनके द्वारा कुछ सूत्रकृमि किसी सतह से संलग्न हो जाते हैं।
ADP (adenosine diphosphate)
ए.डी.पी. (ऐडेनोसीन डाइफॉस्फेट)
ऐडेनोसीन और दो फॉस्फेट समूहों का एक यौगिक जो ए.टी.पी. से एक फॉस्फेट समूह के अपचय द्वारा बनाता है।
Adsorption
अधिशोषण
वह प्रक्रम जिसके द्वारा पदार्थों को सतह पर इस ढंग से आबद्ध रखा जाता है कि रसायन धीमी गति से उपलब्ध होता रहे। कई बार चिकनी मिट्टी अथवा उच्च कार्बनिक मिट्टियों में पीड़कनाशी के अवशोषण की प्रवृत्ति होती है।
Aerial
वायवीय
1. धरातल से ऊपर
2. वायवीय
Aerobic respiration
वायुजीवी श्वसन
श्वसन क्रिया का मुख्य प्रकार, जिसमें ऑक्सीजन ग्रहण कर जीव अपने शरीर में पदार्थों के ऑक्सीकरण (ऑक्सीडेशन) से जीवन क्रियाओं के निमित्त ऊर्जा प्राप्त करता है।
Affinity
बंधुता
जातियों, वंशों या अन्य प्राकृत वर्गों में संरचनात्मक समानता जिससे उनका साँझा पूर्वज होने की संभावना प्रकट होती है।
Agar-agar
ऐगार-ऐगार
समुद्री शैवाल से निष्कर्षित एक जेलेटिन जैसा पदार्थ जो संवर्धन माध्यमों को जमाने के काम आता है।
Ageing
जरण
दे. Senescence
Aglanchus
ऐग्लैंकस
टाइलेंकिडी कुल का एक वंश। क्यूटिकल मोटे तौर से वलयित; शूकिका छोटी गोल आधार घुंडियों वाली; पार्श्व क्षेत्र 3 से 4 कटानों वाला, पार्श्व झिल्लिकाओं वाली धंसी भग तथा योनि आगे की ओर निकली हुई होती है।
Agro-ecosystem
कृषि-पारितंत्र
पादपों, प्राणिंयों और उनके आवास से बना जटिल एवं परस्परावलंबी तंत्र जिसे आर्थिक उत्पादकता के लिए उपयोग में लाते हैं अथवा कृषि से संबंधित परिस्थितियो में पादपों पर उत्पन्न होने वाले जैविक और अजैविक कारकों का प्रभाव।
Agro-pesticide
कृषि पीड़कनाशी
वे सभी पीड़कनाशी, योज्य पदार्थ, रोगहर कारक तथा अन्य रसायन जिनका उपयोग खरपतवार, पीड़क, रोगाणु तथा फसलीय पादपों की रुग्ण दशा को ठीक करने के लिए किया जाता है।
Air-sac parasite
वायु-कोश परजीवी
डिप्लोट्रायन्किडी के सूत्रकृमियों का सामान्य नाम। ये पक्षियों और सरीसृपों के परजीवी हैं। अंडों की प्रथमावस्था डिम्भक होती है। अंत्य परपोषियों के वायु कोश या फुस्फुसों में अंडे होते हैं। इसीलिए इनका नाम वायुकोश परजीवी है।
Ala
पक्षक लंबाईवत् स्थूलीकरण के कारण क्यूटिकल का विस्तार।
Alaeform
पक्षरूप
पंख आकार।
Alar
पक्षाभ
पक्षकों से संबंधित।
Alate