Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Packing
पैकिंग
इंजन तथा पम्प – दण्डों को दाब – रोधक बनाने के लिये भरण – पेटी में ठूंसा जाने वाला पदार्थ।
Painting shop
पेंट – शाला
यहां पर विभिन्न कार्यशालाओं में निर्मित वस्तुओं पर पेंट किया जाता है।
Parallel flow condenser
समान्तर – प्रवाह द्रवणित्र
इसमें शक्ति जल की धार तथा भाप द्रवणित्र के ऊपर से प्रवेश करके समान्तर रूप से नीचे की ओर प्रवाहित होते हैं।
Pareto principle
पेरेटो सिद्धांत
‘बहुत से नगण्यों की तुलना में कतिपय महत्वपूर्ण पर ध्यान देना” एक सार्वभौमिक प्रभावी प्रबन्ध सिद्धांत है जिसका उपयोग प्रबन्धन की अधिकांश समस्याओं के निवारण हेतु न्यूनतम विश्लेषण द्वारा किया जाता है।
Parted core box
विभक्त कोर पेटी
दो या अधिक भागों से बनी कोर संचक पेटी।
Parted line
पृथक्कारी रेखा
साँचे के दो भागों को अलग – अलग दर्शाने वाली रेखा।
Parted pattern
विभक्त प्रतिरूप
साँचे में सुगमतापूर्वक निकालने के लिये दो या अधिक भागों में बना प्रतिरूप। उसमें विभिन्न भागों के नाम उनकी साँचा पेटी में अवस्थिति के अनुसार होता है। जैसे – ऊपरी भाग को उच्चक / कोप, मध्य भाग को मध्यम / चीक और निचले को निम्नक / ड्रैग कहते हैं।
Partial node
आंशिक निस्पंद
किसी स्थायी तरंग तन्त्र में वह बिन्दु रेखा या पृष्ठ जहाँ पर तरंग क्षेत्र का कोई अभिलक्षण न्यूनतम आयाम (शून्य से अधिक) होता है।
Partial pressure
आंशिक दाब
किसी गैस मिश्रण के पात्र को उसी मिश्रण के एक अवयव से भरने पर प्राप्त दाब।
Partial volume
आंशिक आयतन
किसी गैसीय मिश्रण के एक अवयव द्वारा डाला गया दाब जब वह उसी पात्र में अकेला रखा है।
Parting agent
पृथक्कारी अभिकारक
कोण साँचा ढलाई में धातु-प्रतिरूपों पर प्रयुक्त किये जाने वाला वह प्रलेप जो कोण साँचे को प्रतिरूप से अलग करने में सहायक होता है।
Parting off tool
विभाजक औजार
यह एक खरादी औजार है जिसका उपयोग चक में बंधे जॉब से पदार्थ हटाने तथा लम्बे छड़ से तैयार जॉब को अलग करने में किया जाता है और औजार आगे से पतला तथा सिरा वर्गाकार होता है और चौड़ाई पीछे की तरफ शुंडाकार होती है ताकि काटने के पश्चात अलग होने के समय जॉब से अड़े नहीं।
Parting sand
पृथक्कारी बालू
निम्नक बालू तथा उच्चक बालू को एक दूसरे से चिपकने से बचाने के लिये उन पर छिड़का जाने वाला दग्ध संचक बालू अथवा अन्य पदार्थ से बना चूर्ण।
Partnership
भागीदारी
ऐसी हिस्सेदारी जिसमें दो या अधिक व्यक्ति मिलकर किसी उद्योग में अपनी पूँजी लगाते हैं तथा हर प्रकार के लाभ-हानि के दायित्वों को वहन करते है। भागीदारी नियम के अनुसार इनकी संख्या 20 तक हो सकती है।
Pascal
पास्कल
वह दाब मात्रक जो एक वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर एक न्यूटन बल के समान रूप से लगने पर उत्पन्न दाब के बराबर हो।
Pascal’s law
पास्कल का नियम
यदि द्रव स्थिर हो तो द्रव के अन्दर किसी बिन्दु पर द्रव का दाब प्रत्येक दिशा में एक समान होगा। इस सिद्धांत को पास्कल का नियम कहते हैं।
Pascal core
आसंजित क्रोड
दो भागों को चिपका कर बनाई गई क्रोड।
Path line
पथ रेखा
तरल के केवल एक कण द्वारा किसी अवधि में अनुरेखित किये हुये पथ को पथ रेखा कहते हैं।
Pattern
प्रतिरूप
लकड़ी, धातु याअन्य किसी पदार्थ से निर्मित आकृति जिसकी सहायता से ढलाई प्राप्त की जाती है।
Pattern projections