Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Air supremacy
आकाशी श्रेष्ठता, हवार्ह श्रेष्ठता हवाई उड़ानों, वायुयानों, बमबार लड़ाकू यानों विषयक तथा आकाश से धरती पर मार करने की उच्चतर क्षमता।
Air surveillance
नभीय निगरानी किसी देश द्वारा अपनी सुरक्षा के लिए उन प्रदेशों एवं भूभागों का निरीक्षण करना जिनसे देश के लिए सामरिक महत्व के तथ्य प्राप्त किए जा सकते हैं। वर्तमान काल में वायुयान के साथ-साथ यह कार्य अंतरिक्ष में छोड़े गए कृत्रिम उपग्रहों द्वारा भी किया जा रहा है।
Air umbrella
हवाई छतरी जल सेना और स्थल सेना की आक्रामक संक्रिया में वायुसेना द्वारा सहायता एवं संरक्षण प्रदान किया जाना।
Air warfare
आकाशी युद्ध, हवाई युद्ध विरोधी वायु सेनाओं के बीच वायुयानों द्वारा हुआ युद्ध जिसमें प्रक्षेपास्त्रों, बमों आदि का प्रयोग किया जाता है और जिसका उद्देश्य धरती पर शत्रुपक्ष के सैन्यबल का विनाश कर देना होता है।
Alarmist propaganda
भयोत्पादक प्रचार किसी नीति, स्थिति, घटना या विशिष्ट विषय के संदर्भ में भय और उत्तेजना फैलाने अथवा मनोबल तोड़ने के उद्देश्य से किया गया दुष्प्रचार।
Al-Fatah
अलफ़तह, फिलिस्तीनी विमुक्ति मोर्चा फिलिस्तीनी सैनिकों का संगठित सशस्त्र गुट जो इज़राइल के विरुद्ध आतंकवादी कार्रवाई करता रहा है और जो फिलिस्तीन को यहूदियों से स्वतंत्र कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
Alliance
सहबंध दो या अधिक राज्यों के मध्य ऐसा गुप्त अथवा सार्वजनिक औपचारिक समझौता जिसके अंतर्गत ये राज्य किसी सामान्य लक्ष्य अथवा नीति की पूर्ति के लिए तथा परस्पर सैनिक अथवा राजनयिक सहायता देने हेतु बचनबद्ध होते हैं। साधारणतया सहबंध का उद्देश्य अन्य राज्यों के विरुद्ध संविदाकारी राज्यों की संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखना होता है।
Alliance for progress
प्रगति के लिए सहबंध कैनेडी प्रशासन द्वारा विकसित लातीनी अमेरिका के राज्यों के लिए वैदेशिक सहायता का कार्यक्रम।
Allied and associate powers (= allied nations)
मित्र एवं सहचारी शक्तियां दो महायुद्धों में जर्मनी और उससे संबद्ध राष्ट्रों के विरुद्ध संगठित राष्ट्रों का गठबंधन जिन्हें मित्रराष्ट्र कहा गया। प्रथम महायुद्ध में इस प्रकार 26 राष्ट्र संबद्ध हुए जिनमें पाँच प्रमुख राष्ट्र ही मित्रराष्ट्र कहे जाते थे जो इस प्रकार हैं अमेरिका, ग्रेट ब्रिटेन, फ्रांस हटली और ज्ञापान। इसके अतिरिक्त 21 सहबद्ध तथा सहयोगी राष्ट्र थे जिनके नाम इस प्रकार है: बेल्जियम, बोलिविया, ब्राजील, चीन, क्यूबा, चेकोस्लोवाकिया, इक्वेडर, यूनान, ग्वाटेमाला, हौंडुरस, लायबेरिया, निकारागुआ, पनामा, पेरू6, पौलेंड, पुर्तगाल, रूमानिया, युगोस्लाविया, श्याम तथा उरूगवे। परन्तु द्वितीय महायुद्ध में प्रमुख राष्ट्रों में संयुक्त राज्य अमेरिका, सोवियत संघ, ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस ही थे।
Allied Council
मित्र राष्ट्र परिषद् द्वितीय महायुद्ध के खत्म होने पर मित्र राष्ट्रों द्वारा गठित परिषद जिसे पराजित राज्यों के विषय में सभी नीति संबंधी निर्णय लेने के अधिकार थे। इस प्रकार की दो परिषदों का गठन किया गया था, एक जर्मनी के लिए जिसके सदस्य थे संयुक्त राज्य अमेरिका, सोवियत संघ, ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस। दूसरी परिषद जापान के लिए गठित की गई थी परन्तु इसमें फ्रांस के स्थान पर चीन को रखा गया था।
Allied Council for Japan
जापान के लिए मित्र राष्ट्र परिषद् द्वितीय विश्व युद्ध के उपरांत विजित जापान में मित्र शक्तियों के हितों का प्रबंध करने वाला शासी निकाय। 14 अगस्त, 1945 को जापान के समर्पण के पश्चात् जनरल डगलस मैकआर्थर मित्र राष्ट्र परिषद् के सर्वाच्च कमांडर नियुक्त हुए जिनका स्थान 1951 में जनरल मैथ्यू वी. रिज़वे ने लिया।
Allied High Commission
मित्र राष्ट्र उच्च आयोग संयुक्त राज्य अमेरिका, ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की सरकारों द्वारा नामोद्दिष्ट तीन व्यक्तियों से गठित आयोग जिसे द्वितीय महायुद्ध के उपरांत जर्मनी के आत्मसमर्पण तथा उसका विभाजन कर दिए जाने पर पश्चिमी राष्ट्रों के अधीनस्थ क्षेत्रों के शासन तथा नियंत्रण का सर्वोच्च अधिकार दिया गया था।
Allied Military Government
मित्रराष्ट्र सैनिक सरकार दोनों विश्व युद्धों में विजित क्षेत्रों में मित्रराष्ट्रों द्वारा संयुक्त सैनिक शासन।
Allies
मित्र राष्ट्र किसी संधि के अंतर्गत सहबद्ध राज्य या अधिराष्ट्र। समान उद्देश्य अथवा हित संवर्धन के लिए किसी सहबंध समझौते अथा संधि के अंतर्गत संयुक्त संगठन या सहबद्ध राज्य। दोनों विश्व युद्धों में जर्मनी के विरुद्ध लड़ने वाले राष्ट्रों को मित्र राष्ट्र कहा जाता था।
All India Services
अखिल भारतीय सेवाएँ भारतीय संविधान में “अखिल भारतीय सेवाएँ” के नाम से उल्लिखित पदाधिकारी वर्ग जिनका चयन संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा के साध्यम से केंद्रीय सरकार करती है और चयनित अधिकारियों को विभिन्न राज्यों में नियुक्ति के लिए आबंटित किया जाता है। उनका स्थानांतरण केवल संबंधित राज्यों में ही हो सकता है अथवा केंद्र में इनकी प्रतिनियुक्ति हो सकती है। अखिल भारतीय सेवाओं के कुछ उदाहरण हैं- 1. भारतीय प्रशासनिक सेवा, 2. भारतीय पुलिस सेवा, और 3. भारतीय वन सेवा।
Allocation of time
समय का विनिधान 1. संसद या विधान सभा के किसी सदन में उसके सदस्यों द्वारा किसी तात्कालिक महत्वपूर्ण, अत्यावश्यक अथवा अविलंबनीय विषय या प्रस्ताव पर विचार-विमर्श करने के लिए अध्यक्ष द्वारा निर्धारित या निर्दिष्ट समय या नियतन की व्यवस्था। 2. विभिन्न कार्यों, विषयों, मदों या प्रस्तावों आदि पर सम्यक् विचार-विमर्श या वाद- विवाद करने के लिए किसी समर्थ पदाधिकारी द्वारा विचारावधि का विषयवार बंटवारा। इस प्रकार आबंटित समय में ही, पूर्व निर्धारित कार्य को पूरा करने का यथासाध्य प्रयत्न किया जाता है। 3. संसद के किसी एक सदन में, अध्यक्ष की अनुमति से किसी विशिष्ट विधेयक, प्रस्ताव या किसी महत्वपूण राष्ट्रीय प्रश्न या समस्या पर संसद सदस्यों द्वारा पारस्परिक तर्क- वितर्क, चर्चा-वार्ता आदि के लिए समय नियतन की व्यवस्था।
Alternate members
वैकल्पिक सदस्य कुछ दलों संगठनों तथा दलों के निकायों (जैसे, सोवियत संघ के साम्यवादी दल का पोलित ब्यूरो अथवा केंद्रीय समिति) में सदस्यों के अतिरिक्त वैकल्पिक सदस्य थे। प्रत्येक वैकल्पिक सदस्य को अपने मूल सदस्य की अनुपस्थिति में न्यायालय की कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार था।
Alternative vote
वैकल्पिक मत दे. Preferential voting.
Ambassador
राजदूत किसी अन्य देश की राजधानी में अपने राज्य के प्रतिनिधि के रूप में सर्वोच्च राजनयिक प्रतिनिधि।
Ambassador designate