logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pramanik Vrihad Bundeli Shabd Kosh : Badee Ke Vyavasaay Sambandhi Shabd

आरी
लकड़ी काटने के लिए, बड़ी आरी, छोटी आरी, धकाऊ आरी, खिंचाऊ आरी।

इंचीटेप
लकड़ी की नापतौल के लिए।

कचक
लकड़ी में गड्ढा करने के लिए, छेद करने के लिए।

कचक
निहाना- लकड़ी में छिदाई के काम के लिए।

कीलियर फाइल
जो लकड़ी में फिनिसिंग के काम आती है।

गुनिया
लकड़ी की टेड़ बताता है।

जम्मू
जो कीले निकालने के काम आता है।

ड्रिल
दीवान या लकड़ी में छेद करने के काम आती है।

तिकोरा रेती
आरियों में धार लगाने के काम आती है।

दररा-फाइल
लकड़ी में मोटी फिनिसिंग के काम आती है।


logo