logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Shiksha Paribhasha Kosh Part-1 (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Shiksha Paribhasha Kosh Part-1 (English-Hindi)

abecedarian
1.वर्णाभ्यासी 2. वर्ण शिक्षक 3. वर्ण क्रमिक
1. प्रारंभिक विषयों, विशेषतया वर्णमाला को सीखने वाला। 2. प्रारंभिक विषयों, विशेषतया वर्णमाला को पढ़ाने वाला।

abecedarium
वर्ण प्रवेशिका
अ- प्रवेशिका, विशेषकर, क ख ग पुस्तक। आ- किसी विषय की प्रारंभिक पुस्तक।

ability
योग्यता, सामर्थ्य
अ- किसी कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने अथवा समायोजन कर पाने की विद्यमान शक्ति। आ - कारक विश्लेषण विधि द्वारा प्राप्त एक प्राक्कल्पनात्मक रचना।

ability distribution
योग्यता वितरण
योग्यता सूचक प्राप्तांकों की आवृत्ति सारणी।

ablity grouping
योग्यतानुसार समूहन
शिक्षण के लिए छात्रों को उनकी सामान्य अथवा विशेष योग्यता के अनुसार समजातीय समूहों में विभाजित करने की पद्धति।

absence record
अनुपस्थिति - अभिलेख
छात्रों की अनुपस्थिति के ब्यौरे का छात्रवार पूर्ण अभिलेख, जैसे तिथि, कारण, आवेदन पत्र आदि।

absentee
अनुपस्थित, गैरहाज़िर
वह छात्र जो कक्षा में उपस्थित न हो।

abstract intelligence
अमूर्त बुद्धि
चिन्तन में अमूर्त प्रत्ययों और प्रतीकों का सफल प्रयोग करने की योग्यता; इसमें सामान्यीकरण की योग्यता और शाब्दिक चिन्तन की कुशलता निहित है, जैसी दार्शनिक और गणितज्ञों के चिन्तन में परिलक्षित होती है।

abstract learning
अमूर्त अधिगम
वह सीखना जिसमें स्थितियों से संबंधित प्रक्रियाओं में प्रत्ययों या प्रतीकों का प्रयोग हो, और जो किसी वस्तु विशेष या मूर्त अनुभव से संबंधित न हो।

academic
1. शैक्षिक 2.शास्रीय 3.अकादमिक
1. भाषा, इतिहास, अर्थशास्त्र, गणित और विज्ञान आदि अव्यावसायिक विषयों से संबंधित। 2. मानविकी और विज्ञान विषयों के व्यापक क्षेत्र में उच्च शिक्षा। 3. अमूर्त प्रत्ययों तथा विचारों से संबंधित।


logo