logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

A Dictionary of Sindhi Synonyms

Please click here to read PDF file A Dictionary of Sindhi Synonyms

चमनु
गुलज़ारु, गुलनि जो बारो, गुलशनु, फुलवारी/ड़ी.

चमाट
चपाट, लपाट, चाट, थफ.

चमारु
चर्मकारु, मोची, सोची.

चमिड़ी
खल ( सरीर जी ), त्वचा, चमु.

चमिड़ो
चमु, चर्मु, चमिड़ी, खल, छोड़ो, अधोड़ ; चमगादड़, ‘बैट’.

चमु
चमिड़ो, चर्मु, खल, चमिड़ी ; छोड़ो, अधोड़.

चर
खड, ख़ालु ; विरि, नवासीरु ; भगंदरु ( बीमारी ).

चरणु
चिनणु, गाहु खाइणु ; चरनु, पांवु, पेरु, पगु ; कविता जी कड़ी / तुक.

चरहो
चरागाहु, वीउ, गाह जो मैदानु ; ख़ुशि, सरहो ; तंदुरुस्तु.

चराग़ु
दीपकु, डीओ ; बती ; जोति, प्रकाशु.


logo