logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
भारतीय भाषाओं द्वारा ज्ञान
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Racking pipe
प्रचयन पाइप: पाइप के ‘स्टेन्डों’ को डेरिक पर क्रम से रखने की क्रिया।

Radio activity log
रेडियो सक्रियता संलेख: देखिए-logging के अंतर्गत।

Radio activity logging
रेडियो सक्रियता संलेखन: इस प्रक्रम में न्यूट्रॉन स्रोत तथा उसके बाद रिकार्डर को छिद्र में प्रविष्ट किया जाता है। न्यूट्रॉन की अभिक्रिया से तेल तथा जल में उपस्थित हाइड्रोजन ऐल्फा कण उत्पन्न करते हैं। ऐल्फा कणो की अधिकता से अधिक मात्रा में हाइड्रोकार्बन की उपस्थिति ज्ञात होती है।

Rat hole
मूष छिद्र: डेरिक के कोने पर स्थित एक तिरछा छिद्र जो लम्बे आवरक से ढका होता है।

Rate of penetration
अन्तर्वेधन दर: प्रवेधन करते समय कूप-छिद्र में पाइप के प्रवेश करने की दर।

Raw stream
अपरिष्कृत धारा: गैसोलीन-संयत्र या परिष्करणी की धारा जिसे परिष्करण के बाद ही व्यावसायिक उपयोग में लाया जा सकता है।

Reaction chamber
अभिक्रिया प्रकोष्ठ: उत्प्रेरकी या तापीय संयंत्र का टावर या प्रकोष्ठ जिसमें अभिक्रिया होती है।

Reaction time
अभिक्रिया काल: वांछित उत्पाद को प्राप्त करने के लिए अभिक्रिया सम्पन्न होने में लगा समय।

Reactivation
पुनःसक्रियण: उत्प्रेरक या अभिकर्मक को पुनः रासायनिक या भौतिक रूप से सक्रिय अवस्था में लाना।

Reactor
रिऐक्टर: एक पात्र जिसमें अभिक्रिया का सम्पूर्ण या कम से कम मुख्य भाग पूरा होता है।


logo