logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
भारतीय भाषाओं द्वारा ज्ञान
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Packed tower
निचित टावर: एक प्रभाजक या अवशोषक टावर जिसमें उठती हुई वाष्प, और गिरते हुये द्रव को प्रभावी रूप से सम्पर्क में लाने के लिए संकुलन सामग्री भरी रहती है।

Packer
पेकर: रबड़ की एक वलयकार रचना जो प्रवेधन पाइप की लम्बाई में जुड़ी रहती है। जब कभी आवश्यकता पड़ती है तो इसके द्वारा कूप या आवरक के किसी एक भाग को दूसरे भाग से पृथक रखा जाता है।

Palaeontology
जीवाश्मिकी: उन प्राचीन प्राणियों का अध्ययन जिनके अवशेष जीवश्मों के रूप में पाए जाते हैं।

Pale oil
पीत तेल: एक पेट्रोलियम स्नेहक या प्रक्रम तेल। इस तेल को उस समय तक परिष्कृत किया जाता है जब तक कि यह पारगम्य प्रकाश में हल्का पीला नहीं हो जाता।

Paleozoic
पुजाजीवी: देखिए-geologocal age के अंतर्गत।

Paraffin
पेरीफिन: सजातीय संतृप्त ऐलिफैटिक हाइड्रोकार्बन जिनका सामान्य सूत्र Cn H2n+2 है। ये यौगिक रंगहीन गैसों और द्रवों से लेकर कम गलनांक वाले ठोस पदार्थ होते हैं। रासायनिक अभिक्रियाओं में भी ये यौगिक तुलनात्मक रूप से अधिक सक्रियता नहीं दर्शाते। इस श्रेणी के उच्च यौगिक प्रायः पेट्रोलियम के भंजन से प्राप्त होते हैं। आजकल बहुत से औद्योगिक कार्यों के लिए इनका प्रयोग किया जाता है।

Paraffin-base crude
पैराफिन आधार तेल: ऐस्फाल्ट रहित अपरिष्कृत पेट्रोलियम, जिसमें अपरिष्कृत पैराफिन यौगिकों की बहुतायत होती है।

Paraffin dirt
पैराफिन मैल: रबर या गोंद की तरह चिपचिपी मिट्टी।

Paraffin distillate
पैराफिन आसुत: सामान्य ताप पर प्राप्त एक क्रिस्टलीय उत्पाद जो पैराफिन मोम और पैराफिन तेलों के लिए आधार का कार्य करता है।

Paraffin jelly
पैराफिन जैली: औषधियों में प्रयुक्त पेट्रोलियम।


logo