logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
भारतीय भाषाओं द्वारा ज्ञान
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Abdominal reflex
उदरीय प्रतिवर्त
अचानक कोई धक्का लगने पर आमाशय की पेशियों का संकुचित होना।

Aberration
विपथन
कुछ अप्रत्याशित रूप से सामान्य अस्‍वस्‍थता से भिन्‍न स्‍थिति में आ जाना; ऐसी मानसिक अस्वस्थता व्यक्‍ति को विक्षिप्‍त समझने का पर्याप्त आधार नहीं होती।

Abience
अपसरण, पराड़मुखता
किसी बाह्य उद्दीपन से दूर रहने या बचने की प्रवृत्‍ति।

Ability
योग्यता, सामर्थ्‍य
सामान्यत: यह पद कौशल के संग्रहण के सामर्थ्य को व्यक्‍त करता है। यह पद बुद्धि एवं विशिष्‍ट अभिरुचि को दर्शाता है।

Ability test
योग्‍यता परीक्षण
व्‍यक्‍ति की योग्‍यता का परीक्षण जिसे प्रशिक्षण द्वारा सीखा जा सकता है।

Ability traits
योग्यता विशेषक गुण
वे विशेष गुण जो हमारे कौशलों को बताते हैं और यह भी कि हम अपने उद्देश्यों को प्राप्‍त करने के लिए कितनी सफलतापूर्वक कार्य कर सकते है।

Abiotrophy
जीव-अपोषण
ऊतकों का या पूरे शरीर का क्षीण होना।

Abjection
उत्साहहीनता
अपने को नगण्य और तुच्छ समझने के कारण होने वाली अवसाद-विषाद की अनुभूति।

Abklingen
संवेदन-क्षयण, स्वर-क्षयण
स्वर या किसी संवेदन का क्षीण होना जिसमें गहन या गुणात्मक या दोनों ही प्रकार का परिवर्तन निहित है।

Ablation experiments
अंशोच्छेदन प्रयोग
भूलभुलैया जैसे किसी काम को अच्छी तरह सीख लेने के बाद पशु के मस्तिष्क को शल्‍यक्रिया द्वारा काट कर पशु की अवधारणा पर पड़ने वाले प्रभाव को जानने के लिए पशु मनोविज्ञान या तुलनात्मक मनोविज्ञान में किए जाने वाले प्रयोग।


logo