logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
भारतीय भाषाओं द्वारा ज्ञान
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Magnetic axis
चुंबकीय अक्ष
चुंबक का वह अक्ष, जो दिशा और अभिदिशा में इस चुंबक की चुंबकीय आघूर्ण के अक्ष से मिलती है।

Magnetic blow out
चुंबकीय निर्धमन
विद्युत धारा पर चुंबकीय क्षेत्र का वह प्रभाव विशेष, जिसका प्रयोग आर्क का आशोधन या शमन करने के लिए किया जाता है।

Magnetic Circuit
चुंबकीय परिपथ
चुंबकीय फलक्स की लाइनों के किसी समूह द्वारा पूर्ण बंद पथ।

Magnetic Core
चुंबकीय क्रोड
चुंबकीय परिपथ का वह हिस्सा, जो कुंडली द्वारा घिरा हुआ हो।

Magnetic declination
चुंबकीय दिक्पात
भू-पृष्ठ के किसी बिंदु पर चुंबकीय याम्योत्तर के बीच अंतर्विष्ट कोण।

Magnetic difference of potential
विभव का चुंबकीय अंतर
दो बिंदुओं पर विद्यमान चुंबकीय अवस्था में अंतर, जिसके कारण दो बिंदुओं के बीच में चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है। यह दो बिंदुओं के बीच में चुंबकन-बल के लाइन-समाकल के बराबर होता है।

Magnetic field
चुंबकीय क्षेत्र
अंतरिक्ष का वह क्षेत्र, जिसमें बल से संयुक्त चुंबकीय अवस्था विद्यमान रहती है।

Magnetic field
चुंबकीय क्षेत्र
विद्युतधारा या स्थायी चुंबक के आसपास का वह स्थान, जिसमें धारा या चुंबक के कारण बल महसूस किया जा सकता है।

Magnetic field strength
चुंबकीय क्षेत्र सामर्थ्य
वह सहायक सदिश बिंदु-फलन, जो चुंबकीय प्रेरण उत्पन्न करने के लिए चुंबकित पदार्थ या विद्युत धारा की योग्यता का मापन करता है।

Magnetic flux
चुंबकीय फ्लक्स
चुंबकीय प्रेरण का फ्लक्स।


logo