logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
भारतीय भाषाओं द्वारा ज्ञान
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Absolute Permeability (of substance or of an Isotropic medium)
निरपेक्ष चुंबकशीलता (पदार्थ या समदैशिक माध्यम की)
चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता द्वारा विभाजित चुंबकीय फलक्स घनत्व।

Absolute system of Electrical Units
विद्युत इकाइयों की निरपेक्ष पद्धति
धारा-तीव्रता की विद्युत-गतिक परिभाषा पर आधारित इकाइयों की पद्धति।

Absolute unit
निरपेक्ष मात्रक
मान्यता प्राप्त पद्धति के मूल मात्रकों के संदर्भ द्वारा निर्धारित मात्रक, जो स्वेच्छा से चुने मानकों के संदर्भ में निश्चित मात्रकों से भिन्न हों।

Acceptance test
स्वीकृति परीक्षण
किसी पारेषण की इकाइयों की गुणता जाँचने के लिए ग्राहक-प्रतिनिधि की उपस्थिति में किए जाने वाले परीक्षण।

Active Current
सक्रिय धारा/सक्रिय करेंट
विद्युत वाहक बल अथवा वोल्टता के फेज में प्रत्यावर्ती धारा।

Active material
सक्रिय सामग्री
द्वितीयक (संचायक) बैटरी की प्लेटों की सामग्री, सेल के विसर्जन की स्थिति में विद्युत ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए रासायनिक क्रिया करती है तथा चार्ज करते समय अपनी मूल रचना में लौट आती है।

Active power
सक्रिय शक्ति / सक्रिय पावर
प्रत्यावर्ती करेंट परिपथ में माध्य पावर। ज्यावक्रीय करेंट के मामले में यह वोल्टता अथवा विद्युत वाहक बल का सक्रिय करेंट के साथ गुणन फल के बराबर होती है।

Active voltage
सक्रिय वोल्टता
फेजर निरूपण के संदर्भ में प्रत्यावर्ती वोल्टता का वह घटक, जो धारा/ करेंट के समकलीय / समफेजीय हो।

Active volt ampere
सक्रिय वोल्ट एम्पियर
धारा एवं सक्रिय वोल्टता का या सक्रिय धारा एवं वोल्टता का गुणनफल वाट के बराबर होता है।

Admittance
प्रवेश्यता
प्रतिबाधा का विलोम।
चिह्न = Y
Y²=G²+B²
मात्रक - Semans = सैमंस


logo