logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
भारतीय भाषाओं द्वारा ज्ञान
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

a.c conductivity
a.c. चालकता
ऐसी चालकता जो प्रत्यावर्ती विद्युत क्षेत्र के अंतर्गत मापी जाती है ।

a.c. interruption
a.c. अंतरायण
दिष्टकारी के निवेश में धारा का अंतरायण ।

A.C. motor
प्रत्यावर्ती धारा मोटर
प्रत्यावर्ती धारा से चलने वाला मोटर ।

a.m.u. (atomic mass unit)
परमाणु संहति मात्रक
द्रव्यमान का एक मात्रक जिसका उपयोग समस्थानिकों के आपेक्षिक द्रव्यमानों को अभ‍िव्यक्‍त करने के लिए किया जाता है । इसका मान इस प्रकार निर्धारित किया जाता है कि कार्बन समस्थानिक 12C का द्रव्यमान 12.00000 u होता है । इस प्रकार 1u = 1.66043 x 10 -24 g । तुल्य ऊर्जा के पदों में यह मात्रक 931.489 M eV के बराबर होता है । यह संहति मात्रक भी कहलाता है ।

aanalytic function
वैश्लेषिक फलन
किसी प्रदेश D पर परिभाषित कोई संमिश्रमान फलन किसी बिंदु पर तब वैश्लेषिक माना जाता है जबकि वह बिंदु के प्रत्येक प्रतिवेश में स्थित किसी भी बिंदु पर अवकलनीय हो । कोई फलन किसी समुच्चय में तब वैश्लेषिक होता है जबकि वह समुच्चय के प्रत्येक बिंदु पर वैश्लेषिक हो । पर्याय - holomorphic function

Abbe`s refractometer
ऐबे का अपवर्तनांकमापी
ऐबे (Abbe) का अपवर्तनांकमापी भी पुलफ्रिश अपवर्तनांक मापी की भाँति क्रांतिक कोण के सिद्धाँत पर ही क्रियान्वित होता है, पर यह उसकी अपेक्षा अधिक सुविधाजनक होता है तथा इसके द्वारा अपवर्तनांक जल्दी मापा जा सकता है । इसके द्वारा 1.3 और 1.7 के बीच के अपवर्तनांक वाले द्रवों का अपवर्तनांक दशमलव के चतुर्थ स्थान तक ठीक-ठीक मापा जा सकता है । इसमें काँच का एक समकोणिक प्रिज्म इस प्रकार रखा जाता है कि उसका कर्ण फलक क्षैतिज रहे । उसी पर ठीक वैसे ही दूसरे प्रिज्म का कर्ण फलक रखा होता है । दोनों के बीच में द्रव की एक बूँद रहती है जो पूरे फलक पर फैल जाती है और वहाँ से वायु को हटा भी देती है। इस प्रिज्म युग्म पर प्रकाश नीचे से डाला जाता है और द्रवपृष्ठ पर वह विभिन्न आपतन कोणों पर पड़ता है। जिन किरणों का आपतन कोण क्रांतिक कोण से छोटा होता है वे तो दूसरे प्रिज्म में प्रवेश कर दूरदर्शी में पहुँच जाती हैं और जिनका आपतन कोण क्रांतिक कोण से बड़ा होता है वे पूर्णतः परावर्तित हो जाती हैं और दूरदर्शी में नहीं पहुँचती। अतः उसका दृष्ट क्षेत्र दीप्त और अदीप्त भागों में एक तीक्ष्ण रेखा द्वारा विभाजित हो जाता है। इस रेखा को दूरदर्शी के क्रासतारों पर समंजित करने से क्रांतिक कोण का नाप हो जाता है। यदि क्रांति का मान i हो तो अपर्वतनांक : µ = 1/sin i

abbe refractometer
ऐबे अपवर्तनांकमापी
एक अपवर्तनामापी जिसमें अपवर्तनांक ज्ञात करने के लिए दो एकसमान कांच-प्रिज्मों के मध्य स्थित किसी द्रव फिल्म के अंतर्पृष्ठ पर पूर्ण परावर्तन के लिए बनने वाले क्रांतिक कोण (critical angle) का उपयोग किया जाता है । इस युक्ति द्वारा अपवर्तनांक का शीघ्रता से प्रत्यक्ष निर्धारण हो जाता है ।

aberration
विपथन
प्रकाशीय तंत्र में एक प्रकार का प्रतिबिंब-दोष जो प्रकाशीय लेंस या दर्पण द्वारा सभी प्रकाश किरणों का एक ही बिंदु पर फोकस न कर सकने के कारण उत्पन्न होता है।

aberration
विपथन
कैथोड-किरण-नलिका में लेंस द्वारा इलेक्ट्रॉन-किरणपुंज को परदे के किसी भी स्थान पर एक ही तीक्ष्ण फोकस पर न ला सकने के कारण उत्पन्न होने वाला एक प्रतिबिंब-दोष।

abberration
अपेरण
तारों एवं अन्य खगोलीय पिंडों की आभासी स्थिति में प्रकाश की गति और प्रेक्षक के स्थिति-परिवर्तन के संयुक्त प्रभाव के फलस्वरूप होने वाला लघु विस्थापन ।


logo