logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
भारतीय भाषाओं द्वारा ज्ञान
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

A&B Roll
ए और बी रोल
पिक्चर नेगेटिव रोल को मुद्रण हेतु तैयार करना जिसमें शॉट बारी-बारी से आते हैं। उदाहरणार्थ शॉट संख्य 1,3,5 रोल ए में आते हैं एवं शॉट संख्या 2,4,6 रोल बी में आते हैं। रोल बी में शॉट 1 के स्थान पर फिल्म की ओपेक लंबाई शॉट 2 के आरंभ में बोड़ दी जाती हैं एवं रोल ए में शॉट 2 के स्थान पर फिल्म की ओपेक लंबाई शॉट 1 के अंत में जोड़ दी जाती हैं। इस मुद्रण विधि का प्रयोग जोड़ छिपाने के लिए किय जाता हैं अन्यथा 16 मि.मि नेगेटिव के मोनोपैक मुद्रण में नजर आते हैं।

Abacus
पटल, फलक
वह पट्टिका अथवा टेक् जो किसी स्तंभ के शीर्ष का निमार्ण करती हैं। यह कुछ क्लासिक शैलियों में वर्गाकार हो सकती है जिसके निचले किनारे मुड़े हुए हों तथ अन्य शैलियों में अवतल किनारों वाली हो सकती है जिसके कोर ढलवा हों।

Abbey
मठ
मठ - मठाश्रीश संचालित धार्मिक पंथों के भवनों का समूह।

Abbot
मठाधीश
मठ का प्रमुख।

Absorbent Cotton
अवशोषी रूई
सौंदर्य प्रसाधन छुड़ाने और स्पिरिट गम या रबड़ का प्रयोग करते हुए विभिन्न आकार या रुप गढ़ने में प्रयुक्त।

Absorption
अवशोषण
पदार्थ का वह मूलभृत गृण जिससे वह अपने ऊपर टकराने वाली ध्वनि तरंगों की ऊर्जा के एक भाग को या तो छितरा देता है अथवा उपयोग कर लेता है। ऊर्जा का शेष भाग उस पदार्थ के माध्यम से प्रतिबिंबित या प्रसारित होता है।

Absorption Circuit
अवशोषण परिपथ
विद्युत् चुंबकीय रूप से संलग्न एक समस्वरित परिपथ जो एक अन्य समस्वरित परिपथ से अवशोषित ऊर्जा को बिखरा देता है।

Absorption Coefficient
अवशोषण गुणांक
परवर्तित (या प्रसारित) ध्वनि ऊर्जा और प्रारंभिक आपतित ऊर्जा का अनुपात।

Abstract
अमूर्त
मूर्त - मान्य प्रतिमानों के विपरीत परिकल्पना।

Abstract Form
अमूर्त रूप
दृश्यों तथा ध्वनियों जिसमें रंग, आकृति तथा गति द्वारा ही अंत: संबंधता लाई गई हो।


logo