logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
भारतीय भाषाओं द्वारा ज्ञान
Bharatavani

Shiksha Paribhasha Kosh Part-1 (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Shiksha Paribhasha Kosh Part-1 (English-Hindi)

job analysis
कार्य विश्लेषण, जॉब, विश्लेषण
अ- किसी सुनिर्दिष्ट कार्य विशेष के संपादन के लिए अपेक्षित कर्त्तव्यों संक्रियाओं और कौशल का विस्तृत विवरण जिसे ऐसे तर्कबद्ध क्रम से तैयार किया जाता है कि वह अध्यापन नियुक्ति और वर्गीकरण तथा अभिक्षमता परीक्षण तैयार करने के संदर्भ में उपयोगी सिद्ध हो सके। आ- किसी भी कार्य (जॉब) के विषय में मुख्य-मुख्य तथ्यों की जानकारी प्राप्त करने की एक प्रणाली जिसमें कार्मिकों के प्रेषण के साथ-साथ जानकार व्यक्तियों से वार्तालाप किया जाता है ताकि उस कार्य विशेष का, निष्पादन की शर्तें का तथा कार्मिकों के लिए अपेक्षित योग्यताओं आदि का विस्तृत ब्यौरा दिया जा सके।

job analysis approach
कार्य विश्लेषण उपागम
किसी व्यवसाय की अभिक्षमता परीक्षण माला तैयार करने अथवा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम बनाने की एक विधि जिसमें उस व्यवसाय में लगे हुए व्यक्तियों की अपेक्षित योग्यता, कौशल और जानकारी का विश्लेषण किया जाता है।

job opportunity card
नौकरी अवसर कार्ड
एक प्रकार का अभिलेख जिसमें उपलब्ध पदों की सूची दी जाती है।

job rating
कार्य मूल्यांकन
किसी व्यवसाय में अपेक्षित कौशल स्तर या निष्पादन-गुण का मापन या मूल्यांकन।

juvenile delinquency
किशोर अपचार, बालापचार
किशेरावस्था के बालक-बालिकाओं द्वारा किए गए समाज-विरोधी कार्य अथवा व्यवहार जो कानूनी दृष्टि से दंडनीय समझें जायें। इस प्रकार के अपराधों का निर्णय किशोर न्यायालय द्वारा किया जाता है।

juvenile delinquent
बालापचारी, किशोरापचारी
किशोरावस्था के बालक जो समाज विरोधी या कानूनी दृष्टि से दंडनीय कार्य करते हैं और जिनके अपराधों का निर्णय किशोर न्यायालय द्वारा किया जाता है।


logo