logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
भारतीय भाषाओं द्वारा ज्ञान
Bharatavani

Shiksha Paribhasha Kosh Part-1 (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Shiksha Paribhasha Kosh Part-1 (English-Hindi)

audiology
श्रवण विज्ञान
श्रवण-शक्ति, श्रवण-संवेदिता, श्रवण की कमी और उसके कारणों की जानकारी कराने वाला विज्ञान।

audiometer
श्रव्यतामापी
श्रवण-तीक्षणता की जांच करने और उसको मापने वाला यंत्र जिससे श्रवण-क्षति की कमी को दशमकों या सामान्य श्रवण संवेदिता के प्रतिशत में मापा जाता है।

audio-visual aid
दृश्य-श्रव्य साधन, रूप-वाणी साधन
सीखने की क्रिया में सहायक देखने और सुनने के साधन जैसे चार्ट, माडल, टेपरिकार्डर चलचित्र या चित्र इत्यादि।

audio-visual education
दृश्य-श्रव्य शिक्षा
अ- देखने और सुनने के साधनों के द्वारा दी जाने वाली शिक्षा। आ- दृश्य-श्रव्य साधनों के निर्माण और उपयोग से संबंधित शिक्षा।

auditory aid
श्रवण साधन
ऐसी सामग्री जो सीखने की प्रक्रिया को श्रवणेन्द्रिय के माध्यम से प्रोत्साहन दे, जैसे ग्रामोफोन रिकार्ड, टेप, सार्वजनिक भाषण या रेडियो कार्यक्रम।

autocompetition
आत्म प्रतियोगिता
पहले किए गए काम से ज्यादा अच्छा काम करने का प्रयत्न करना।

authoritarian control
साधिकार नियंत्रण
अध्यापक का छात्र पर कड़ा दबाव और यह अपेक्षा कि वह अध्यापक की आज्ञा का पालन इसलिए करे वह अध्यापक की आज्ञा है। अध्यापक के इस अंकुश के कारण छात्र की निजी स्वतंत्रता समाप्त हो जाती है और उसमें शासित होने की भावना बनी रहती है।

auto-education
स्वशिक्षा
किसी के मार्ग निर्देशन के बिना पुस्तकों तथा अन्य पठन सामग्री की सहायता से स्वयं शिक्षा ग्रहण करना।

automatograph
स्वतोगति-आलेखित्र
व्यक्ति की अनैच्छिक और अनिदेशित गतियों का आलेख लेने का यंत्र।

auxiliary class
सहायक कक्षा
नियमित कक्षाओं के अतिरिक्त विशेष कक्षा जो कुछ छात्रों के लिए हो।


logo