logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
भारतीय भाषाओं द्वारा ज्ञान
Bharatavani

Shiksha Paribhasha Kosh Part-1 (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Shiksha Paribhasha Kosh Part-1 (English-Hindi)

associate learning
अनुषंगी अधिगम
किसी पाठ के मुख्य उद्देश्य के अतिरिक्त प्रसंगवश अन्य सामग्री का सीखना।

associate professor
सह-आचार्य
विश्वविद्यालय अध्यापन में आचार्य और सहायक आचार्य के बीच का पद। सहआचार्य उच्चतम शिक्षा की किसी संस्था के उच्चतम शैक्षिक पद आचार्य के बाद का पद है। यह भारतीय विश्वविद्यालयों में उपाचार्य का पर्याय है।

associative learning
सहचारी अधिगम
देश-काल के अनुसार संबद्ध अधिगम सामग्री को एक साथ सीखना। इस तरह के अधिगम में एक विषय से दुसरे विषय को सीखने में सहायता मिलती है।

associative learning test
सहचारी अधिगम परीक्षण
निश्चित उद्दीपनों के प्रति पात्र के साहचर्य की विविधता का पता लगाने और उन साहचर्यों की दृढ़ता को मापने वाला परीक्षण।

associative play
सहक्रीड़ा
किसी पाठ या कविता पर आधारित या उससे संबंधित खेल। ऐसी क्रीड़ा जो विशेष उद्दीपन और प्रतिक्रियाओं के बीच संबंध स्थापित करने में सहायक हो।

associative spread
साहचर्यात्मक विस्तार
वे सब तथ्य, घटनाएं और मूल्य जो तात्कालिक अधिगम सामग्री से संबंधित हों।

association
1. संगम, संघ 2. साहचर्य
1. किसी शैक्षिक संस्था में काम करने वाले व्यक्तियों का ऐच्छिक संगठन। 2. मनोवैज्ञानिक अवस्थाओं अथवा क्रियाओं में स्थापित किए गए कार्यपरक संबंध।

associational learning
साहचर्यात्मक अधिगम
तथ्यों व स्थितियों के प्रति सार्थक तथा अन्तर्दृष्टिपूर्ण संबंध के माध्यम से विभिन्न प्रकार की अनुक्रियाएं करना सीखना।

asthenic reaction
दौर्बल्य प्रतिक्रिया
ऐसी प्रतिक्रिया जिसमें शारीरिक चेष्टा बहुत कम हो या दबी रहे।

ataxic writing
गतिभ्रष्ट लेखन
पेशीय विकृति के कारण रह रह कर झटके लगने की वजह से या गति की कमी के कारण ठीक से न लिख पाना।


logo