logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
भारतीय भाषाओं द्वारा ज्ञान
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

A.A.
लेखककृत परिवर्तन (लेo पo) यह 'आथर्स आल्टरेशन' का संक्षिप्त रूप है। इसका शाब्दिक अर्थ है लेखककृत परिवर्तन, किन्तु यह विशेष रूप से उस परिवर्तन के लिए प्रयोग में आता है जो लेखक अपनी पाण्डुलिपि में प्रूफ़-शोधन के समय करता है।

A.B.C.
एo बीo सीo 'आडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन' का संक्षिप्त रूप। हिंदी में इसे पत्रप्रसार परिगणना संस्थान कह सकते हैं। यह संस्थान अपनी भारतीय सदस्य पत्र-पत्रिकाओं की प्रसार संख्या का विवरण एकत्र तथा प्रमाणित करता है।

accredited correspondent
मान्यताप्राप्त संवाददाता/अभिमान्य संवाददाता किसी समाचारपत्र, पत्रिका या संवाद समिति का सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संवाददाता।

ace newsman
श्रेष्ठ पत्रकार पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ठ स्थान पा लेने वाला पत्रकार।

ad
विज्ञापन advertisement के लिए संक्षेप।

ad agency
विज्ञापन अभिकरण/विज्ञापन एजेन्सी वह संस्था जो कमीशन लेकर विज्ञापनदाताओं के विज्ञापन पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित कराने का काम करती है।

add alley
ऐड एली मुद्रण विभाग का वह कक्ष जहां विज्ञापनों का कंपोज़न होता है। इसे ऐ साइड भी कहते हैं।

add matter
जोड़ो प्रूफ या मूल प्रति में छूटा हुआ या बाद में जोड़ा गया कोई शब्द या अंश।

ad less
विज्ञापन रहित जब किसी पत्र-पत्रिका में विज्ञापन नहीं होते तब उसे ऐडलेस या विज्ञापन रहित कहते हैं।

ad lib
दूरभाष संवाद प्रेषण, ऐडलिब जब कोई समाचारदाता लिखित पाण्डुलिपि न तैयार करके दूरभाष पर बोल कर कोई समाचार या सूचना लिखवाता है तब उसे ऐडलिब कहते हैं।


logo