logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
भारतीय भाषाओं द्वारा ज्ञान
Bharatavani

Definitional Dictionary of International Law (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

abandonment of territory
भूभाग का परित्याग वह स्थिति जिसमें किसी राज्य द्वारा अपने प्रदेश के किसी भूभाग पर राज्यसत्ता के अधिकारों के प्रयोग न किए जाने के कारण वह भूभाग उसके द्वारा परित्यक्त मान लिया जात है। कच्छ के रण के विवाद में दिए गए पंच निर्णय में इस सिद्धांत का विस्तृत विवरण दिया गया है ।

ABC weapons
दे. Dereliction भी। परमाणु, जीवाणु तथा रासायनिक आयुध, ए.बी.सी. शास्त्रास्त्र परमाणविक, जैवीय तथा रासायनिक आयुध जो जनसंहारक माने जाते हैं । इस प्रकार के आयुधों के प्रयोग के नियंत्रण तथा निषेध के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय निरंतर प्रयत्नशील रहा है । 1925 का जेनेवा प्रोटोकोल जैवीय और रासायनिक शस्त्रों पर प्रतिबंध लगाने का प्रथम अंतर्राष्ट्रीय प्रयास था ।

abduction
अपहरण किसी राज्य के किसी अभिकरण या व्यक्ति / व्यक्तियों द्वारा किसी अन्य राज्य से, उस राज्य की सहमति लिए बिना, किसी व्यक्ति को बलपूर्वक या छलपूर्वक उठाकर ले जाना । अंतर्राष्ट्रीय विधि के अनुसार ऐसा कृत्य राज्य की भूभागीय प्रभुसत्ता का उल्लंघन है । इसका विख्यात उदाहरण अर्जेन्टीना की भूमि से नाजी युद्ध अपराधी ऐडोल्फ आइख़मेन का अपहरण करके इज़रायल को सौंप देना था । अर्जेन्टीना की शिकायत पर सं.रा. सुरक्षा परिषद ने प्रस्ताव पारित करके कहा कि यह कार्य सदस्य राज्य की प्रभुसत्ता का उल्लंघन है और चार्टर के विरूदध है इसलिए इज़रायली सरकार को चार्टर के अनुरूप अर्जेन्टीना को क्षतिपूर्ति करनी चाहिए ।

absolute contraband
पूर्णा विनिषिद्ध वस्तुएँ युद्ध में प्रयुक्त होने वाले या युद्ध के प्रयोजनीय वे पदार्थ जिनका युद्धकाल में गमनागमन किसी युद्धकारी राज्य द्वारा पूरी तरह वर्जित उद्घोषित किया गया हो । विशुद्ध रूप से युद्ध में काम आने वाली सभी ऐसी वस्तुएँ (जैसे अस्त्र - शास्त्र, उपकरण आदि) जिनको शुत्रु देश को ले जाए जाने पर युद्धकारी सार्वजनिक घोषणा द्वारा प्रतिबंध लगा सकता है और ऐसी सामग्री ले जाने पर वाहक जलपोत के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई कर सकता है ।

absolute dominion
पूर्ण आधिपत्य किसी क्षेत्र, प्रदेश या भूखंड विशेष पर निर्दवद्व, निर्बाध और निरंकुश स्वामित्व या प्रभुत्व होना ।

absolute neutrality (= perfect neutrality)
पूर्ण तटस्थता युद्धकाल मे युद्धकारी पक्षों में से किसी भी पक्ष को किसी भी प्रकार की प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष सहायता न देना ।

absolute sovereignty
पूर्ण संप्रभुता, पूर्ण प्रभुसत्ता अमर्यादित अविभाज्य तथा निरपेक्ष शासनाधिकार अथवा राज्यशक्ति ।

absolute theory of state immunity
राज्य की निरपेक्ष उन्मुक्ति का सिद्धांत, राज्य की पूर्ण उन्मुक्ति का सिद्धांत वह सिद्धांत जिसके अनुसार संप्रभुता संपन्न राज्यों को विदेशों में स्थानीय क्षेत्राधिकार अर्थात स्थानीय न्यायालयों के क्षेत्राधिकार से परे माना जाता है और दीवानी अथवा फौजदारी किसी भी मामले में उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती । वर्तमान काल में व्यापार एवं वाणिज्य के क्षेत्रों में राज्यों की प्रत्यक्ष गतिविधियों के कारण अब यह सर्वथा स्वीकार किया जाता है कि राज्य को उसके आर्थिक तथा व्यापारिक कार्यों के लिए स्थानीय क्षेत्राधिकार से उन्मुक्ति नहीं दी जानी चाहिए ।

absolute veto
पूर्ण निषेधाधिकार निर्णय - प्रक्रिया में किसी एक सदस्य का ऐसा नकारात्मक मत जो अन्य सहस्यों के निर्णय को निरस्त कर दे । उदाहरणार्थ, सुरक्षा परिषद् में किसी निर्णय के लिए पाँचों महाशक्तियों का सहमत होना आवश्यक है और किसी एक भी शक्ति का नकारात्मक मत अंतिम रूप से निर्णायक हो जाता है । ऐसे नकारात्मक मत को पूर्ण निषेधाधिकार कहा जाता है ।

abuse of flag
ध्नज का दुरूपयोग, ध्वज का अनधिकृत प्रयोग किसी पोत, जहाज, नौका, जलयान आदि द्वारा अनधिकृत या अवैध रूप से किसी अन्य देश के ध्वज का प्रयोग । ऐसा बहुधा युद्धकाल में युद्धकारियों या शत्रु देश के जलपोतों को धोखा देने के लिए किया जाता है ।


logo