logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
भारतीय भाषाओं द्वारा ज्ञान
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

ABC Soil
ए बी सी मृदा स्पष्‍ट रूप से विकसित परिच्छेदिका वाली मृदा जिसमें ए बी सी संस्तर सम्मिलित होते हैं।

Abrasion
1. अपघर्षण 2. खरोंच बहते पानी, हिमनदों अथवा सूक्ष्मकणों से युक्‍त पवन द्वारा किसी शैल पृष्‍ठ का भौतिक क्षरण।

Absolute humidity
निरपेक्ष आर्द्रता किसी इकाई आयतन में विद्‍यमान वायु के जलवाष्प की प्रतिशत मात्रा।

Absorption
अवशोषण (अवचूषण) किसी पदार्थ द्वारा जल और / या आयनों का ग्रहण/उद्‍ग्रहण।

Accelerated erosion
त्वरित अपरदन 1. मानवों द्वारा किए गए मृदा अपरदन की वर्धित दर / गति। 2. सामान्य प्राकृतिक, भूवैज्ञानिक अपरदन से कहीं अधिक होने वाला अपरदन, जो मानवीय अथवा कभी-कभी अन्य प्राणियों की गतिविधियों के कारण होता है।

Accessory minerals
गौणखनिज किसी शैल में अल्प मात्रा में विद्‍यमान खनिज।

Access time
अभिगम काल संचयन से प्राप्‍त तथा तुरंत वितरित आँकड़ों के अभिगम के बीच समय अंतराल का एक माप।

Accumulation
संचयन सांद्रण-प्रवणता के प्रति पदार्थों का उद्‍ग्रहण।

Acid-forming fertilizer
अम्लकारी उर्वरक ऐसा उर्वरक जिसके अवशेष मृदा में अम्लीयता उत्पन्‍न करते हैं।

Acidity
अम्लता मृदा विलयन में हाइड्रोजन आयन सक्रियता जिसकी अभिव्यक्‍ति पी एच (pH) मान के अनुसार की जाती है।


logo