logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
भारतीय भाषाओं द्वारा ज्ञान
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Abandonment
परित्याग
बीमादार द्वारा बीमा कंपनी पर पूर्ण हानि का दावा करने के उद्देश्य से नष्ट अथवा खोई हुई संपत्ति का स्वत्व बीमा कंपनी के हक़ में छोड़ देना।

Abatement
कमी
निर्धारित कर को आंशिक रूप से या पूरी तौर पर माफ़ कर देना।

Above par
अधिमूल्य पर
जब किसी प्रतिभूति, बंधपत्र आदि का बाज़ार-मूल्य उसके अंकित मूल्य से अधिक हो तो वह प्रतिभूति 'अधिमूल्य पर' कही जाएगी।
समान. at a premium
तुल. दे. at par, below par

Absolute acceptance
निरपेक्ष सकार, निरपेक्ष स्वीकृति
भुगतान के लिए व्यक्त तथा अशर्त सहमति।
दे. general acceptance भी

Absolute ownership
पूर्ण स्वामित्व
व्यक्ति अथवा संस्था का किसी संपत्ति में ऐसा हित अथवा निर्बाध अधिकार कि उसे उसकी सहमति के बिना उससे वंचित न किया जा सके।

Absorption
अवशोषण
अ - (लागत लेखाकरण) खर्च की विभिन्न मदों का वस्तु अथवा सेवा की पूर्ण लागत में प्रत्यक्ष अंतर्लयन।
आ - (परिवहन) वसूल किए जाने वाले भाड़े का कुछ अंश वाहक कभी-कभी स्वयं वहन कर लेता है। यह रियायत 'अवशोषण' है।

Acceptance
सकार, स्वीकृति
अ - एक पक्ष के प्रस्ताव अथवा कार्य के प्रति दूसरे पक्ष की निहित सहमति जो उनके बीच किसी वैध संविदा को जन्म देती है।
आ - निर्धारित शर्तों के अनुसार भुगतान के लिए देय मिति ड्राफ्ट या हुंडी को स्वीकार करना।
acceptance के प्रमुख प्रकारों के लिए दे. conditional acceptance, general acceptance, partial acceptance, qualified acceptance

Acceptance supra protest
नकारोत्तर सकार, नकारोत्तर स्वीकृत
किसी नकारित रूक़्क़े, बिल या हुंडी का किसी अन्य व्यक्ति द्वारा भुगतान के लिए स्वीकार किया जाना जिससे कि वास्तविक ऋणी की साख की रक्षा हो सके। वैसे, वास्तविक ऋणी अपने दायित्व से मुक्त नहीं होता।

Accidental means
दुर्घटना निमित्त
बीमाकृत व्यक्ति को नुकसान अथवा क्षति पहुँचाने वाला ऐसा कार्य अथवा ऐसी घटना जो आकस्मिक तथा अप्रत्याशित हो और किसी व्यक्ति द्वारा अभिप्रेत अथवा किसी षड़यंत्र का परिणाम न हो।

Accommodation
वित्त-निभाव
किसी पक्ष द्वारा अपने जरूरतमंद मित्र की आर्थिक सहायता करने के उद्देश्य से उसे अपने ऊपर हुंडी करने की अनुमति देना, जिसे वह बाद में भुनाकर धन प्राप्त कर लेता है। यह पारस्परिक भी हो सकता है।


logo