logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
भारतीय भाषाओं द्वारा ज्ञान
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Active Site
सक्रिय स्थल
प्रकिण्व (एन्जाइम) का वह स्थल जहां अवस्तर स्वयं को अनुलग्न करता है।

Acuminate
लंबाग्र
(पत्ती का अग्रक) जो क्रमशः पतला तथा लंबा होता जाता है।

Adaptability
अनुकूलनशीलता
नई परस्थितियों के अनुकूल अपने को बनाने की सामर्थ्य। यह जीवों का एक लक्षण है।

Addition Line
अतिरिक्त वंशानुक्रम
किसी जाति का वह वंशक्रम, जिसमें सामान्य कायिक गुणसूत्र-पूरक के साथ-साथ किसी अन्य जाति या किस्म का एक अतिरिक्त गुणसूत्र-युग्म पाया जाता है।

Adenosine Triphosphate
एडीनोसीन ट्राइफास्फेट (एटीपी)
जीवों में हो रही अनेक रासायनिक प्रतिक्रियाओं में भाग लेने वाला कार्बनिक यौगिक जिसमें एडीनीन, राइबोस और तीन फास्फेट वर्ग होते हैं। कोशिका की विभिन्न क्रियाओं के लिए ऊर्जा उत्पन्न करने में इसका विशेष महत्व है।

Adherant
आसंजित
परस्पर जुड़े हुए दो विभिन्न प्रकार के अवयव या भाग, जैसे कुछ फलों में दलों के साथ लगे हुए पुंकेसर।

Adhesion
आसंजन
फूल के एक चक्कर के अवयव से किसी दूसरे चक्कर के अवयव का जुड़ जाना, जैसे दल के साथ पुंकेसर का।

Adnate
संलग्न
अपनी पूरी लंबाई में दूसरे अंग से जुड़ा हुआः जैसे परागकोश पंतंतु से।

Adventitious Root
अपस्थानिक मूल (जड़)
जड़ निकलने के सामान्य स्थान, जैसे प्राथमिक मूल अथवा उसकी शाखाओं के अतिरिक्त पौधे के किसी अन्य अंग से निकली हुई जड़। दूब आदि भूप्रसारी पौधों में तने (रनर) से, तथा ब्रायोफिल्म, बीगोनिया आदि कुछ अन्य पौधों में ये पत्तियों से निकलती हैं।

Aegle Marmelos
एईगल मारमेलोस/एग्लि मारमेलोस
एईगल की एक जाति (स्पीशीज) जिसे बिल्व या बेल कहते हैं।


logo