logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
भारतीय भाषाओं द्वारा ज्ञान
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ice Bag
हिम पोटली
वर्फ से पूर्ण पोटली

Idiopathic Scoliosis
अज्ञातहेतुक पार्श्वकुब्जता
इर रोग का कारण अज्ञात है। यह कशेरुका वृद्धि में विक्षोभ (गड़बड़ी- disturbance) हो जाने के कारण होता है। मेरुदण्ड (spine) में प्राथमिक वक्रता (primary curve) का संतुलन द्वितीयक वक्रताओं (secondary curves) द्वारा होता है। यह संतुलन प्राथमिक वक्रता की विपरीत दिशा में उसके ऊपर तथा नीचे होता है। जब मरीज कपड़े पहन लेता है, उस समय हल्के प्रकार की पार्श्वकुब्जता ज्यादा दिखाई नहीं देती है। तीव्र (बहुत अधिक) प्रकार में रोगी का कद करीब 15 सेमी कम हो जाता है और परलियों का कूबड़ (hump) निकल आता है। इस प्रकार कुब्जता (hunch back) उत्पन्न हो जाती है। यह 10 से 12 साल की आयु में दिखाई दे सकती है जब तक मेरूदण्ड का विकास पूरा होता है। प्रारंभिक अवस्था में इस कुब्जता को ठीक किया जा सकता है।

Ilecaecostomy
शेषान्य-उण्डुक-सम्मिलन
शस्त्रकर्म द्वारा शेषान्त्र (ileum) तथा उण्डुक (caecum) का सम्मिलन (anasotomosis) कराना।

Ileostomy
शेषान्त्रछिद्रीकरण
एक शस्त्रकर्म जिसमें बाहरी वातावरण उपरभित्ति से शेषांत्र में छेद (छिद्र) का निर्माण किया जाता है।

Ileotomy
शेषन्त्रछेदन
एक शस्त्रकर्म जिसमें शेषांत्र में किया जाने वाला छेदन (incision)।

Ileum
क्षुदांत्र, इलियम
छोटी आँत का अन्तिम तृतीय पंचमांश भाग (अर्थात जेजूनम) और बड़ी आँत के बीच का भाग।

Ilium
इलियम (अस्थि) श्रोणि, अस्थि
श्रोणि मेखला की अग्र पृष्ठीय अस्थि जो चतुष्पादों में जघनास्थि (प्यूबिस) और त्रिक (सैक्रल) कशेरुक के अनुप्रस्थ प्रवर्ध से जुड़ी रहती है।

Immune
प्रतिरक्षित
जीव, कि ऐसी स्थिति जिसमें रोग संक्रमण या किसी दूसरे पीड़कों के प्रति पूर्ण निरोध क्षमता होती है।

Immunization
प्रतिरक्षण
प्रतिजन प्रवेश का एक प्रक्रम।

Immunogen
प्रतिरक्षाजन
प्रोटीन या ग्लाइकोप्रोटीन जैसा वह पदार्थ जो शरीर में प्रवेश करने पर प्रतिरक्षा अनुक्रिया उत्पन्न करता है।


logo