logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
भारतीय भाषाओं द्वारा ज्ञान
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Abasiq Atacieq
गतिविभ्रमी गमन-अक्षमता
एक प्रकार की गमन-अक्षमता, जिसमें गति की अनिश्चितता एवं विचित्रता हो।

Abasiq Enoreie
लास्यज गमन-अक्षमता
एक विशिष्ट प्रकार की गमन अक्षमता जिसमें उद्देश्य-हीन कम्प उपस्थित हो।

Abasiq Paralytice
सक्थि-घातज गमन-अक्षमता
सक्थि की मांसपेशीयों के प्रचलन की अक्षमता के कारण गमन अक्षमता।

Abasiq Spastice
संस्तम्भी गमन-अक्षमता
एक विशिष्ट प्रकार की गमन-अक्षमता, जिसमें जब रोगी खड़े होने/ चलने का प्रयास करता है तब उसकी टाँगों की मांसपेशीयों में स्तम्भयुक्त आंकुचन होता है।

Abasiq Trembling
गमन चलन अक्षमता
पादकम्प के कारण चलने की अक्षमता या असमर्थता।

Abdominal Appenage
उदरीय उपांग पुच्छ
उदर से निकलने वाला उपांग या उसी के समान संरचना।

Abdominal Ganglion
उदरीय गण्डिका
आहारनाल और दीर्घ अधर पेशीयों के बीच स्थित छोटा अण्डाकार तंत्रिका केन्द्र जो सामान्य रूप से प्रत्येक उदरीयखण्ड में होता है। कभी-कभी ये गण्डिकाएं संयुक्त होकर उदर के पश्च खंडों में तंत्रिकाओं की आपूर्ति कर देती हैं।

Abdom Inohysterectomy
उदर गर्भाशय छेदन परीक्षणार्थ
साधारणतः प्रौढ़ महिलाओं के लिए किये जाने वाली शल्य क्रिया जिसमें गर्भाशय को उदर गुहा के निचले हिस्से में भेदन द्वारा निकाल दिया जाता है। उदा. प्रोलैप्स (prolapse) या गर्भाशय में अर्बुद (uterine tumor) होने पर।

Abdominohysterotomy
उदर गर्माशय भेदन
गर्भाशय में एक छोटा चीरा लगाने की प्रक्रिया। इस प्रक्रिया द्वारा प्रथम तिमाही (First trimester) के बाद उस परिस्थिति में गर्भपात किया जाता है जिसमें नमक घोल का इन्जेक्शन (saline injection) पूर्ण सफल न हुआ हो या गर्भपात के साथ-साथ नसबंदी भी करनी हो। इस प्रक्रिया में गर्भाशय के निचले हिस्से में चीरा लगाकर गर्भजात हिस्सों (Products of conception) को निकाल दिया जाता है।

Abdominoscology
उदराभ्यन्तर-दर्शन, उदरान्तर्दर्शन
एण्डोस्कोप नामक विशेष यन्त्र द्वारा उदर-गुहा के अवयवों का परीक्षण।


logo