logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
भारतीय भाषाओं द्वारा ज्ञान
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Additive
योज्य, योगात्मक
किसी द्रव्य (जैसे, पीड़कनाशी) में मिलाए जाने वाला पदार्थ, यह आवश्यक नहीं कि यह पदार्थ क्लेदक (wetting) या पृष्ठसाक्रियक (surfactant) हो।

Adductor muscle
अभिवर्तनी पेशी
1. वह पेशी जो किसी अंग या अवयव को शरीर के मुख्य अक्ष की ओर खींचती है।
2. वह पेशी जो दो भागों को परस्पर मिलाती है; जैसे सीपी में कवच के दोनों कपाटों को मिलानी वाली पेशी।

Adecticous pupa
अक्रियचिबुक कोशित
ऐसे कोशित जिनमें असंधित (हसित चिबुकाँग होते) हैं। इनकी दो मुख्य किस्में हैं: अबद्ध अक्रियचिबुक कोशित और आबद्ध अक्रियचिबुक कोशित।

Adelphoparasitism
एडेल्फो-परजीविता
परजीवी हाइमेनोप्टेरा के कुल एफीलिनिडी में मिलने वाली परजीविता जहाँ मादा प्राथमिक परजीव्याभ (parasitoid) होती है जबकि उसी जाति के नर द्वितीयक अथवा पराप्तरजीवी (hyperparsite) होते हैं। जब अमैथुनी मादा अनिषेचित अंडे कोक्सिड परपोषी में निक्षेपित करती है तब इन अंडों से केवल नर पैदा होते हैं। ये नर अविकल्पी द्वितीयक परजीवी/परजीव्याभ बन जाते हैं।

Adenosine triphosphate(atp)
एडीनोसीन ट्राइफास्फेट (ए टी पी)
एडेनीन, राइबोस तथा फॉस्फेट ग्रुपों से बना यौगिक जो सजीव कोशिकाओं में उपापचयी अभिक्रियाओं के लिए ऊर्जा और फॉस्फेट ग्रुप का प्रमुख स्रोत है। इसमें से क्रमश: एक-एक फॉस्फेट अपघटित होने पर ए.डी.पी. और ए.एम.पी बनते हैं।

Adenosine
ऐडेनोसिन
ऐडेनीन (एक प्यूरीन क्षारक) और राइबोस/ डिऑक्सीराइबोस (पेन्टोस शर्फरा) के ग्लाइकोसिडिक आबंध द्वारा जुड़ने से बना एक न्यूक्लिओसाइड। यह ए.टी.पी. जैसे उच्च-ऊर्जा यौगिकों तथा न्यूक्लीक अम्लों के संघटक न्यूक्लिओटाइडों (ऐडेनिलिक अम्ल) का प्रमुख रचक है।

Adenovirus
ग्रंथिविषाणु
आवरण झिल्ली से रहित डी.एन.ए. विषाणु जिनका व्यास 70 से लेकर 90 नैनोमीटर तक होता है। इनकी विंशफलकीय सममिति वाली पेटिकाएँ 252 पेटिकाशकों से बनी होती हैं। ये मुख्यतः स्तनियों और पक्षियों की कोशिकाओं पर संक्रमण करते हैं।

Adfrontal area
अभिललाट क्षेत्र
लेपिडोप्टेरा गण के डिंभक के सिर पर वह क्षेत्र जिस पर एक जोड़ी संकरे तिरछे कटक (sclerites) होते हैं।

Adhesion
आसंजन
दो असमान पिंडों के संपर्क में आने पर उनमें परस्पर उत्पन्न आकर्षण बल जिसके कारण वे चिपक जाते हैं।

Adipocyte (fat cell)
वसाणु (वसा-कोशिका)
कोशिका विशेष जिसके कोशिकाद्रव्य में एक बड़ी वसा-गोलिका होती है। सामूहिक रुप से यह वसा-ऊतक ता निर्माण करती है जो वृक्क, आंत्रयोजनी आदि के चारों तरफ तथा त्वचा के नीचे पाया जाता है। ऊर्जा-संचय, ऊष्मा-रोध और स्थूलन में इसका महत्व होता है।


logo