logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
भारतीय भाषाओं द्वारा ज्ञान
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Abactinal
पृष्ठीय
अरतः सममित प्राणियों की मुख से विपरीत सतह से संबद्ध। शूल चर्मियों के शरीर का बिना नाल पद वाला क्षेत्र जिसमें प्रायः मेड्रीपोराइट सम्मिलित होता है।

A-band
ए-पट्ट
पेशी की अनुदैर्घ्य काट के परासंचनात्मक विवरण में दृष्टिगोचर पेशीन्यास के संकुचनशील भाग का ए-जोन जिसमें मोटे और पतले दोनों प्रकार के तंतुक पाए जाते हैं। यह एच-जोन/एच-पट्ट के दोनों ओर होता है।

Abaxial
अपाक्ष
अक्ष से दूर की ओर निर्दिष्ट।

Abdomen
उदर
1. कशेरुकियों के शरीर में वक्ष और श्रोणि मेखला के बीच का भाग।
2. आर्थोपोडा संघ के इंसेक्टा, क्रस्टेशिया तथा एरेकनिडा वर्गों में वक्ष या शिरोवक्ष के पीछे का भाग।

Abdominal appendage
उदरीय उपांग
उदर से निकलने वाले बाह्य-पाद या उन्हीं के समान संरचनाएँ।

Abdominal ganglion
उदरीय गुच्छिका
आहारनाल और दीर्घ अधर-पेशियों के बीच स्थित छोटा अंडाकार तंत्रिका केंद्र, जो आम तौर पर कीट के प्रत्येक उदरीय खंड में एक होता है। कभी-कभी ये गुच्छिकाएँ संयुक्त होकर उदर के पश्च खंडों में तंत्रिकाओं की आपूर्ति कर देती हैं।

Abducent nerve (abducens)
अपचालिनी तंत्रिका
कशेरुकियों में छठी युग्मित कपाल तंत्रिका। यह प्रेरक तंत्रिका चतुर्थ वेन्ट्रिकल के तल के नीचे से निकल कर आंखों की बाह्य ऋजु पेशी तक जाती है।

Abductor coxa
अपवर्तनी कक्षांग
शक्तिशाली कक्षांग पेशियों में से दूसरी पेशी।

Abductor muscle
अपवर्तनी पेशी
किसी अंग या अवयव को शरीर की मध्यवर्ती रेखा या मुख्य अक्ष से बाहर की ओर ले जाने वाली पेशी।

Abiogenesis
अजीवात्जनन
अजीवित पदार्थ से जीवों की उत्पत्ति की एक प्राचीन मिथ्या संकल्पना। इसे स्वत: जनन (स्पॉन्टेनियस जेनेरेशन) भी कहते हैं।


logo