logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
भारतीय भाषाओं द्वारा ज्ञान
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Abney level (Abney hand level)
ऐबनी लेबेल
एक सर्वेक्षण यंत्र, जिसमें स्प्रिट लेवेल दर्श-नली के ऊपर लगा होता है और जिसका बुदबुदा नेत्रिका में दिखाई देता रहता है । इसका उपयोग प्रेक्षक तथा किसी अन्य बिन्दु को मिलाने वाली रेखा के नति कोण को मापने में किया जाता है ।
A surveying instrument comprising a spirit level mounted above a sighting tube, the bubble being reflected in the eye - piece; it is used to measure the angle of inclination of a line joining an abserver to another point.

Absolute flat land map
पूर्ण सपाटभूमि मानचित्र
वह मानचित्र जिसमें किसी निर्धारित मार्मिक ढाल से कम ढाल वाले सभी क्षेत्रो को सीमांकित कार छायांकित कर दिया जाता है।
A map in which all areas with slopes, below a selected critical value, are outlined and distinctly shaded.

Abstracted map
संक्षिप्त सारांशित मानचित्र
वह मानचित्र जिसमें एक बड़े मानचित्र के केवल प्रमुख गुण तथा ब्यौरे ही प्रदर्शित किए गए हों ।
A map that comprises or concentrates in itself only the essential qualities and details of a larger map.

Accent
उच्चारण चिन्ह
किसी अक्षर पर अंकित ऐसा चिह्न जिससे उसके उच्चारण की सूचना मिलती है ।
A mark over a letter that gives the indication of pronunciation of the letter.

Accessibility map
अभिगम्यता मानचित्र
मानचित्रों का वह वर्ग जिसमें समय और दूरी दोनों ही दर्शाए जाते हैं । इस मानचित्र की रचना ई. जी. आर. टेलर ने की थी और उसने रल द्वारा पहुँचाने की क्षमता के आधार पर इंगलैंड तथा वेल्स को चार प्रदेशों में बांटने के लिए सामान्यीकृत सममान रेखा का उपयोग किया था। इस मानचित्र को प्रायः यात्रा गति मानचित्र भी कहते ह ।
A group of maps which involves both time and distance. This map was devised by E.G.R. Taylor who used generalized isopleth to divide England and Wales into 4 zones in respect of accessibility by rail. This map is often known as travel speed map.

Accessories
उपांग
किसी यंत्र अथवा अपस्कर के सहायक अतिरिक्तसाधन ।
Subsidiary or extra items of equipment.

Achromatic
अरंजित
वर्णहीन, आने घटक वर्णों में अविकिरित अपवर्तन - प्रकाश
Free from colour, refracting light without dispersing it into its constituent colours.

Adjacent angel
असन्न कोण
एक ही बिंदु पर निर्मित दूसरा कोण जिसकी एक भुजा पहले कोण से उमयनिष्ठ हो ।
The angle which is formed by common line adjacent to other angle.

Adjacent area inset
आसन्न उपमानचित्र
एक प्रकार का अंतः मानचित्र जो मुख्य मानचित्र के संलग्न क्षेत्र को उसी पैमाने पर निरूपित करता है ।
A type of inset which represents an area adjacent to the main map usually at the same scale.

Adjacent centre
आसन्न केंद्र
वह केन्द्र जो दूसेर केन्द्र से निकटस्थ होता है ।
The centre which is nearest to the other centre.


logo