logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Arena
रंगस्थली, रंगभूमि
रंगभूमि (एम्फिथिएटर) का मध्यवर्ती भाग जिसमें सार्वजनिक प्रदर्शन होते हैं।

Armchair
आरामकुर्सी
ऐसी कुर्सी जिसमें हाथों को सहारा देने के लिए हत्थे लगे होते हैं।

Articulation
सुस्पष्ट उच्चारण
परिवेश शोर को नियंत्रित करके निर्गत सुस्यष्ट उच्चारित ध्वनि।

Artifact
(क) कलावस्तु (ख) छवि दोष
मानव निर्मित पुरानी कला वस्तुएँ। जैसे प्रागैतिहासिक नक्काशी और मिटूटी की बनी वस्तुएँ। अभिकल्प लक्षणों के कारण किसी उपकरण के निश्चित हिस्से की कार्य क्षमता में आई विशेष कमी से दुश्य छवि में उत्पन्न दोष।

Aspect Ratio
अभिमुखता अनुपात
परदे के क्षैतिज और ऊर्ध्व भुजाओं के बीच का अथवा फ्रेम की ऊँचाई तथा चौड़ाई के बीच का अनुपात। टेलिविजन के परदे का आकर अनुपात 4:3 होता है। अभिमुखता का मानक अनुपात 4:3 होता है।

Assemble Edit
समुच्चय संपादन, असेम्बल एडिट
1. पहले से रिकॉर्ड किए गए कार्यक्रम के उपरांत नई वीडियो सामग्री को जोड़ते समय वर्तमान नियंत्रण ट्रैक टेप पर रखना आवश्यक नहीं है। 2. इलेक्ट्रॉनिक एडिट जहाँ एक नया दुश्य या घटना एक वर्तमान रिकॉर्डिंग के अंत में रिकॉर्ड की जाती है। एक नया नियंत्रण पथ (ट्रैक) रिकॉरर्ड किया जाता है और केवल अंदर जाने वाला जोड़ समकालिक हो जाता है।

Assembler
असेंबलर, कोडांतरक
वह कंप्यूटर प्रोग्राम जो प्रोग्रामिंग भाषा को सरल संकेतों में कोडांतरित करता है जिसे कंप्यूटर आसानी से समझ लेता है, अर्थात् यह मानव भाषा को कंप्यूटर भाषा में और फिर कंप्यूटर भाषा में कोडांतरित करता है।

Asthana Mandap
आस्थान मंडप
बैठने का विशाल कक्ष।

Asymmetrical
असमित
सममित का विलोम, असमान, सही अनुपात या संतुलन में नहीं।

Asynchronous Communication Interface Adapter (Acia)
असमकालिक संचार अंतरापृष्ठ अनुकूलक (ए.सी.आई.ए.)
अतुल्यकालिक संचार अंतरापृष्ठ एडॉप्टर दूवारा अंतरापृष्ट एडॉप्टर दूवारा अंतरापृष्ट श्रेणीगत अतुल्यकालिक डाटा संचार सूचना की डाटा फॉर्मेटिंग और नियंत्रण " बस संगठित प्रणावृलियों " को प्रदान करता है। कुछ प्रणालियों के " बस अतंरापृष्ठ " में एक 8 - बिट दूविदिशीय डाटा बस पर डाटा स्थानांतरित करने के लिए सिलेक्ट (चयन), इनेबल (सक्षम), रीड.राइट (लिखना/पढ़ना), इंटरप्ट (व्यवधान) और बस अंतरापृष्ठ तक शामिल होते हैं।
">


logo