logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

accounting practice
लेखा-कर्म
प्रमाणीकृत या चार्टरित लेखाकार द्वारा किया जाने वाला व्यावसायिक कार्य ।

accounts receivable financing
लेनदारी लेखा वित्तीयन
कार्यशील पूँजी प्राप्त करने के लिए व्यावसायिक प्रतिष्ठान द्वारा अपने लेनदारी लेखाओं के आधार पर बैंकों तथा अन्य सहयोगी प्रतिष्ठानों से वित्त प्राप्त करने का ढंग ।

accrual accounting
उपचय लेखाकरण
एक विशिष्ट अवधि से संबंधित आय तथा व्यय की मदों को उसी अवधि से संबंधित खातों में लिखा जाता हैं, चाहे उसकी प्राप्ति या भुगतान उस अवधि में हुआ है या नहीं । यह नकदी लेखाकरण पद्धति के विपरीत हैं।

accrued expenses
उपचित व्यय
वह व्यय जो एक लेखावधि में हुआ हो किन्तु उसका भुगतान आगामी अवधि में किया जाए, जैसे मजदूरी, कर, लगान, इत्यादि ।

accumulated income/profit
संचित आय/लाभ
कंपनी आय का वह विशुद्ध भाग, जिसे हिस्सेदारों या अंशधारियों में वितरित नहीं किया गया हो ।

acid test ratio
तत्काल अनुपात
प्रतिष्ठान की साख का अनुमान लगाने के लिए वित्त विशेषज्ञ प्रायः उसकी चालू परिसंपत्तियों में से नक़दी, प्राप्य धनराशियों तथा बिक्री योग्य प्रतिभूतियों के मूल्यों का चालू देयताओं के साथ अनुपात निकालते हैं जो तत्काल अनुपात कहलाता है ।

across-the-board increase
सपाट वृद्धि
संस्था के सभी या अधिकांश कर्मचारियों की मजदूरी या वेतन में समान रूप से की गई वृद्धि जिसे सामान्य वृद्धि भी कहा जाता है ।

activity chart
कार्य चार्ट
ऐसा आरेख (चार्ट) जिसमें एक समय-मान के साथ किसी प्रक्रिया के विभिन्न चरणों को चिह्नित करके दर्शाया गया हो ।

activity ratio
लक्ष्य-पूर्ति अनुपात
उत्पादन अथवा संक्रिया का लक्ष्य किस सीमा तक प्राप्त किया जा सका हैं, इसका बोध कराने वाला प्रबंधकीय अनुपात । इसका सूत्र है :- वास्तविक उत्पादन के मानक घंटे ------------------------------------------- x100 लक्षित उत्पादन के मानक घंटे

activity sampling
क्रिया प्रतिचयन
कार्य-अध्ययन की प्रक्रिया में नमूना लेने की एक विधि जिसके अंतर्गत मशीनों, प्रक्रमों या श्रमिकों के समूहों के एक निश्चित अवधि के दौरान, काफी बड़ी संख्या में तात्कालिक प्रेक्षण किए जाते हैं । प्रेक्षण के समय क्या काम हो रहा था, यह नोट कर लिया जाता है और उस निश्चित अवधि में जितने प्रेक्षण किए गए हैं उनके प्रतिशत को उस दौरान वस्तुतः किए गए कार्य अथवा विलंब का परिचायक माना जाता हैं ।


logo