logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Kairomone
कैरोमोन
एक रसायन या कई रसायनों का मिश्रण, जो एक जाति से उत्पन्न होकर भिन्न जाति के व्यष्टि में अनुक्रिया उत्पन्न करता है। यह प्राप्त करने वाले के लिए लाभप्रद होता है।

Kappa particles
कप्पा कण
पैरामिशियम के गुणसूत्र बाह्य कण, जो सामान्यतः कोशिका प्रकार्य के लिए आवश्यक नहीं हैं। आजकल इन्हें सहायक अंग अथवा सहजीवी माना जाता है।

Karyogamy
केंद्रक संलयन
युग्मकों के कंद्रकों का पूरी तरह से आपस में मिलना, जैसा कि निषेचन में होता है।

Karyokinesis
केंद्रकभाजन
कोशिका विभाजन के दौरान केंद्रक का विभाजन।

Karyotype
केंद्रक प्ररुप
कोशिकाविभाजन की मध्यावस्था में गुणसूत्रों की संख्या, आकार तथा अकृति के संदर्भ में किसी कोशिका की गुणसूत्रीय संरचना।

Keel (carina)
नौतल
पक्षियों में उरोस्थि के अधर तल से निकली नाव की आकृति वाली हड्डी, जिसके दोनों ओर मजबूत पंख-पेशियां संलग्न रहती हैं।

Keratin
केरेटिन
केश, नख, सींग आदि का प्रमुख घटक। केराटिनों की अनेक अलग अलग किस्में हैं जो जीनों के एक विशाल कुल द्वारा कूटलेखित होती हैं। ये अघुलनशील संरक्षी अथवा संरचनात्मक प्रोटीन हैं जिसकी α- कुंडलिनी अथवा β- रचना वाली समांतर पॉलिपेप्टाइड-श्रृंखलाएँ होती हैं।

Key character
कुंजीय लक्षण
वर्गिकी में वर्गक का वह विशिष्ट लक्षण जो उसकी पहचान का सूचक है।

Key factor
प्रमुख कारक
पर्यावरण के संदर्भ में प्रमुख परिवर्तनशील कारक, जो कीटों के समष्टि घनत्व से निकट रुप से जुड़ा होता है। समष्टि घनत्व में इन परिवर्तनों का कीटों की संख्या की भावी प्रवृत्तियों के पूर्वानुमान के लिए उपयोग करके सतत मॉनीटरन(monitoring) द्वारा मापा जा सकता है।

Key pest
प्रमुख पीड़क
सदैव क्रांतिक रुप में दीर्घस्थायी रहने वाली कीट जाति, जो नियंत्रण पद्धतियों को प्रभावित करती है और जिसका समष्टि घनत्व (population density) मानव हस्तक्षेप के अभाव में आर्थिक क्षति स्तर (economic injury level) को पार कर जाता है।


logo