logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Capacity of ail track
रेल पथ क्षमता रेल-पथ के ऊपर गाड़ियों के संचालन की प्रति घण्टा क्षमता।

Cap cable
टोपी कंडरा ऋणात्मक बंकन क्षेत्र में पूर्व-प्रतिबलन के लिये छोटा कंडरा।

Capillarity
केशिकत्व पृष्ठ तनाव के कारण मृदा अथवा किसी अन्य सरंध्र पदार्थ के अंतरावकाश में द्रव का संचालन।

Capillary break
केशिका विच्छेद केशिका क्रिया को रोकने के लिए दो पृष्ठों के बीच छोड़ा गया रिक्त स्थान।

Capillary flow
केशिका प्रवाह केशिका युक्त तंत्र जैसे कि कंक्रीट में से जल का प्रवाह।

Capillary moisture or capillary water
केशिका आर्द्रता या केशिका जल कण के चारों ओर एक सतत् झिल्ली के रूप में और केशिका अवकाशों में सतही तनाव द्वारा ग्रहित जल जो कोशिका वाले बलों के प्रभाव से मुक्त रूप से चलता है और पौधों को उपलब्ध होता है। कृषि में मृदा आर्द्रता की वह किस्म पौधों द्वारा उपयोग में लाई जाती है। यह पौधों के जीवन के लिए आवश्यक है क्योंकि यह मृदा से पौधों का भोजन अवशोषित और संचित करके पौधों के विभिन्न अंगों को भेजती है।

Capillary pore space
केशिका रंध्र अवकाश ठोस मृदा कणों द्वारा अनावृत सकल अवकाश जो केशिका क्रिया द्वारा जल धारण करता है।

Capillary porosity
केशिका रंध्रता केशिका रंध्र अवकाश और मृदा या शैल के सकल आयतन का अनुपात।

Capillary space
केशिका अवकाश सीमेंट लेप में कोई अवकाश जैसे कि संरोहित या पाशबद्ध वायु के बुलबुले जिसमें निर्जल सीमेंट अथवा सीमेंट जल ने प्रवेश न किया हो।

Capture velocity
प्रग्रहण वेग विरोधी वायु प्रवाह को पराभूत करके, दूषित वायु का निष्कासन छत्रक में जाकर उसका प्रग्रहण करने के लिए निष्कासन छत्रक के सम्मुख किसी बिन्दु पर आवश्यक वायु वेग।


logo